अपनी फिरकी के दम पर काफी कम समय में ही क्रिकेट दुनिया में छाने वाले अफगानिस्तानी खिलाड़ी राशिद खान के पिता की मृत्यु हो गई है. राशिद खान के पिता 30 दिसंबर को इस दुनिया से अलविदा कह गए. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. राशिद इस समय ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में एडिलैड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे थे. राशिद इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं.
राशिद खान के ट्विटर पर जानकारी देने के बाद उनके साथी खिलाड़ियों, टीम सनराइजर्स हैदराबाद और दुनिया के कई क्रिकेट दिग्गजों ने शोक जताया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में राशिद खान अभी तक 3 मैच में 5 विकेट ले चुके हैं.
इस मुश्किल समय में भी राशिद खान ने आज खेले जाने वाले मैच में खेलने का फैसला किया है. उनकी टीम एडिलैड स्ट्राइकर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राशिद ने कहा है कि वह अपने पिता के सम्मान में ये मैच खेलना चाहते हैं.
राशिद खान ने 30 दिसंबर को अपने ट्विटर पर लिखा, ''आज मैंने अपनी जिंदगी में सबसे अहम इंसान को खो दिया है, मेरे पिता. मुझे अब पता लगा कि आप मुझे हमेशा स्ट्रान्ग रहने के लिए क्यों कहते थे.''
Today I lost the most important person in my life,father-the everlasting candle.Inna lillahi wa inna ilayhi raji'un.
Now I know why u always asked me to be strong,bcz u knew that today I would need the strength to bear your loss.Will be always in my🤲🏼I miss u #plztalktomeOnce😢😢 pic.twitter.com/BGIHaqKVbx
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) December 30, 2018
आपको बता दें कि पिछले पांच साल में राशिद खान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक सनसनी के तौर पर उभरे. उन्होंने अभी तक 1 टेस्ट, 52 वनडे और करीब 35 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले हैं. IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले राशिद खान ने अपने प्रदर्शन से लोगों को दिल जीत लिया था.
गौरतलब है कि क्रिकेट जगत से ये लगातार दूसरे दिन बुरी खबर आई है. इससे पहले शनिवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ स्ट्रॉस का निधन हो गया था. वह कैंसर से पीड़ित थीं.