आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुलबदिन नाइब की छुट्टी कर दी है. उनकी जगह अफगानिस्तान टीम की कमान राशिद खान को सौंपी गई है.
वहीं, टीम का उप-कप्तान असगर अफगान को बनाया गया है. यह जानकारी आईसीसी ने ट्विटर पर शेयर की. आईसीसी के मुताबिक, 'राशिद खान को सभी प्रारूप का अफगानिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया है. असगर अफगान उप-कप्तान बनाए गए हैं.'
BREAKING: Rashid Khan has been appointed Afghanistan captain across formats! Asghar Afghan is vice-captain. pic.twitter.com/yKCfChR6a4
— ICC (@ICC) July 12, 2019
गुलबदिन नाइब को वर्ल्ड कप से ठीक पहले अफगानिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया था. उनके नेतृत्व में अफगानिस्तान की टीम ने बेहद घटिया प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई. अफगानिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर थी.
वहीं, राशिद खान पहले से ही अफगानिस्तान के लिए टी-20 टीम की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें टेस्ट और वनडे में भी अफगानिस्तान का कप्तान बनाया गया है. अप्रैल 2019 में अफगानिस्तान ने वनडे के लिए गुलबदिन नाइब और टेस्ट के लिए रहमद शाह को कप्तानी सौंपी थी.