Pushpa Movie, Rashid Khan: अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा मूवी का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. यह मूवी पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसके डायलॉग्स फेमस हो चुके हैं. वॉर्नर, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या जैसे कई क्रिकेटर्स अल्लू अर्जुन की नकल उतार चुके हैं.
अब, अफगानी स्पिनर राशिद खान का भी शुमार अब इस लिस्ट में हो गया है. राशिद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पुष्पा नाम सुनके Flower समझे क्या डायलॉग की नकल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर राशिद का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
राशिद खान आगामी आईपीएल सीजन में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. राशिद को इस नई फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रुपए की कीमत चुकाकर अपने साथ जोड़ा है. इस स्पिनर के अलावा हार्दिक पंड्या और ईशान किशन भी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगे.
उधर, मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में भी पुष्पा मूवी ने धमाल मचाया हुआ है. बांग्लादेशी स्पिनर नजमुल इस्लाम और कैरिबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने तेलुगु सुपरस्टार की नकल उतारी थी. अब एक और प्रसिद्ध क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने दिखाया है कि वह भी इस ब्लॉकबस्टर मूवी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. शाकिब ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का विकेट चटकाने के बाद यह करतब दिखाया.
यह वाकया कोमिल्ला विक्टोरियंस की पारी के छठे ओवर में हुआ. पावरप्ले की समाप्ति से ठीक पहले अंतिम डिलीवरी पर फाफ डु प्लेसिस के कप्तान ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की विफल रहे और लॉन्ग-ऑन पर खड़े जियाउर रहमान को एक आसान कैच दिया. इसके बाद बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने अल्लू अर्जुन की नकल कर इस बड़े विकेट का जश्न मनाया.
शाकिब अल हसन ने अपने चार ओवरों में 6.25 की इकॉनमी रेट से 2/25 के आंकड़ों के साथ अपना स्पेल समाप्त किया. शाकिब के इस प्रदर्शन की बदौलत फॉर्च्यून बरिशल ने कोमिला विक्टोरियन को 20 ओवरों में 158/7 पर रोक दिया.
जवाब में बारिशाल ने सलामी बल्लेबाज शाइकत अली और कप्तान शाकिब को जल्दी खोकर विनाशकारी शुरुआत की. नजमुल हुसैन शंतो (36) को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज संघर्ष नहीं दिखा सका और 18वें ओवर में सिर्फ 95 रनों पर पूरी टीम ढेर होई. नतीजतन कोमिला विक्टोरियंस ने 63 रनों की जोरदार जीत दर्ज की.