scorecardresearch
 

क्रिकेटर को मैदान पर किया प्रपोज, कहा- मैं बनाती हूं रोटियां गोल

राशिद के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर मैच देख रही एक युवती से रहा नहीं गया. इस दौरान उस युवती ने एक पोस्टर ले रखा था.जिस पर लिखा था- राशिद खान यू आर यंग, आई एम यंग, माय रोटी इज राउंड, लेट्स सेटल डाउन.

Advertisement
X
इसी पोस्टर के साथ प्रपोज किया युवती ने
इसी पोस्टर के साथ प्रपोज किया युवती ने

Advertisement

इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (cplt20) की धूम है. जहां फैंस का जोश भी देखते ही बनता है. इस दौरान अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर दर्शकों के चहते बनकर उभरे हैं. और तो और मैच के दौरान एक युवती ने उन्हें बड़े दिलचस्प अंदाज में प्रपोज किया. cplt20 के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसकी तस्वीर शेयर की गई है.

18 साल के राशिद खान कैरेबियन प्रीमियर लीग में एमेजॉन वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे हैं. राशिद की किफायती गेंदबाजी के आगे सेंट लूसिया स्टार्स की टीम 20 ओवर में 100/7 रन ही बना पाई. इस अफगान गेंदबाज ने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 2 विकेट झटके.

राशिद के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर मैच देख रही एक युवती से रहा नहीं गया. इस दौरान उस युवती ने एक पोस्टर ले रखा था. जिस पर लिखा था- राशिद खान यू आर यंग, आई एम यंग, माय रोटी इज राउंड, लेट्स सेटल डाउन (राशिद आप जवान हैं, मैं भी जवान हूं, मेरी रोटी गोल है, आओ हम शादी कर लें).

Advertisement

राशिद खान इसी साल इतिहास रचते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बन थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा था. राशिद ने आईपीएल के 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए. अब तक वह 29 वनडे में 63 विकेट और 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 42 विकेट ले चुके हैं.

If you had to wonder if we were having a great time, just ask these cheerleaders! #BiggestPartyInSport #cpl17

A post shared by CPL T20 (@cplt20) on

Advertisement
Advertisement