scorecardresearch
 

फिर चमके राशिद, T-20 इंटरनेशनल में लगाया विकेटों का अर्धशतक

अफगानिस्तान की इस जीत में एक बार फिर 19 साल के युवा लेग स्पिनर राशिद खान चमके हैं. साथ ही इस मैच में राशिद खान ने इंटरनेशनल टी-20 में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Advertisement
X
राशिद खान
राशिद खान

Advertisement

देहरादून के 25,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में अफगानिस्तान के गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश ने घुटने टेक दिए और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने 45 रन से जीत दर्ज की.

अफगानिस्तान की इस जीत में एक बार फिर 19 साल के युवा लेग स्पिनर राशिद खान चमके हैं. साथ ही इस मैच में राशिद खान ने इंटरनेशनल टी-20 में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

31 मैच में हासिल की यह उपलब्धि

राशिद खान इंटरनेशनल टी-20 में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं. राशिद ने अपने 31वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की और वे इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज हैं.

लोकेश राहुल बोले- धोनी की बल्लेबाजी विरोधियों के लिए 'हार्ट अटैक'

Advertisement

उनसे पहले साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर ने 31 मैचों में 50 टी-20 विकटों का आंकड़ा छूआ था. सबसे कम मैचों में 50 टी-20 विकट हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 26 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज

26 मैच - अजंता मेंडिस

31 मैच - इमरान ताहिर / राशिद खान

35 मैच - डेल स्टेन

36 मैच - उमर गुल

मुश्फिकुर को आउट कर राशिद ने पूरे किए 50 विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ इस टी-20 मैच में राशिद खान ने 3 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने 45 रनों से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. राशिद 31 टी-20 मैचों में 52 विकेट ले चुके हैं. राशिद ने मुश्फिकुर रहीम को बोल्ड कर यह उपलब्धि हासिल की थी.

इस मैच में अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की 40 रन की पारी के बाद अंत में समीउल्लाह शेनवारी (18 गेंद में 36 रन) और शफीकुल्लाह (आठ गेंद में 24 रन) के योगदान से आठ विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 19 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट हो गई. इसी के साथ ही देहरादून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी आगाज हुआ, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे.

Advertisement
Advertisement