scorecardresearch
 

अफगान क्रिकेटर राशिद खान बने तीसरे सबसे कम उम्र के टी-20 कप्तान

18 साल 357 दिन की उम्र में राशिद ने अफगान शापेजा क्रिकेट लीग (SCL) की टीम बंदे अमीर ड्रैगंस टीम की कप्तानी संभाली है.

Advertisement
X
राशिद खान
राशिद खान

Advertisement

अफगानिस्तान के क्रिकेट स्टार राशिद खान के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. अपनी लेग स्पिन से धूम मचाने वाले राशिद तीसरे सबसे कम उम्र के टी-20 कप्तान बन गए हैं. 18 साल 357 दिन की उम्र में राशिद ने अफगान शापेजा क्रिकेट लीग (SCL) की टीम बंदे अमीर ड्रैगंस टीम की कप्तानी संभाली है.

सबसे कम उम्र में टी-20 में कप्तानी करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के तैमूर अली के नाम है. वे महज 17 साल में कप्तान बन गए थे. जबकि श्रीलंका के दिनेश चांडीमल 18 साल 151 दिनों की उम्र टी-20 में कप्तान बने थे.

अपनी सटीक गुगली से पहचान बनाने वाले राशिद खान ने 2015 में टी-20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशल में डेब्यू किया था. उस वक्त वे 17 साल के थे. राशिद ने 29 वनडे में अबतक 63 विकेट और 27 टी-20 इंटरनेशनल में 42 विकेट निकाले हैं.

Advertisement

राशिद खान इसी साल इतिहास रचते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बन थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा था. राशिद ने आईपीएल के 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए

राशिद कैरेबियन प्रीमियर लीग (cpl) में गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स की तरफ से खेले. इस साल उन्होंने हैट्रिक भी बनाई-

 😘😘 Night to be remembered all time #Hattrick #CPL17 pic.twitter.com/mpHiCkTygW

Advertisement
Advertisement