scorecardresearch
 

ICC टी-20 रैंकिंग: राशिद खान ने मजबूत की अपनी टॉप पोजीशन

19 वर्षीय स्पिनर ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन से 54 अंक हासिल किए.

Advertisement
X
राशिद खान
राशिद खान

Advertisement

अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान ने गेंदबाजों की आईसीसी टी-20 रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया है. 19 वर्षीय स्पिनर ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन से 54 अंक हासिल किए जिससे उनके 813 अंक हो गए, जो दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के शादाब खान से 80 अंक ज्यादा हैं.

वहीं हमवतन मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने भी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शानदार सुधार किया है, इन दोनों ने भी बांग्लादेश को सीरीज में 3-0 से हराने में अहम भूमिका निभाई थी.

भारत दौरे से पहले आग उगल रहा ये गेंदबाज, दो मैच-25 रन-7 विकेट

राशिद को 2017 के लिए आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट खिलाड़ी भी चुना गया था, उन्होंने दूसरे मैच में 12 रन देकर चार विकेट चटकाए थे, जिससे उन्होंने करियर के सर्वश्रेष्ठ 816 रेटिंग अंक हासिल किए.

Advertisement

नबी को भी 11 स्थान का लाभ मिला, वह चार विकेट चटकाने से करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं  रैंकिंग पर पहुंच गए. वहीं ताजा अपडेट में मुजीब 62 स्थान की छलांग से 51 वें नंबर पर पहुंच गए. इस अपडेट में वेस्टइंडीज और आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के बीच लॉर्ड्स पर खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच को भी शामिल किया गया है. धीमे गेंदबाजों (जिनमें से छह लेग स्पिनर हैं) अब गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष नौ स्थान कब्जाये हैं.

फिर चमके राशिद, T-20 इंटरनेशनल में लगाया विकेटों का अर्धशतक

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर समीउल्लाह शेनवारी (118 रन बनाकर सीरीज के शीर्ष स्कोरर) को 11 पायदान का फायदा मिला जिससे वह बल्लेबाजों की सूची में 44 वें स्थान पर पहुंचे जबकि सुधार करने वाले बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह (चार पायदान के फायदे से 33 वें स्थान पर) और मुश्फिकुर रहिम (तीन पायदान के लाभ से 41वें स्थान पर) हैं.

आईसीसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रमश: आठवां और 10 वां स्थान बरकरार रखे हैं.

अफगानिस्तान को चार अंक का फायदा मिला है, जिससे उसके 91 अंक हैं जबकि बांग्लादेश पांच के नुकसान से 70 अंक पर है.

Advertisement
Advertisement