पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस साल (2021) में शानदार प्रदर्शन किया है. खासकर टी-20 फॉर्मेट में तो उसने नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है. पाकिस्तान टीम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 20 टी-20 जीतने वाली पहली टीम बन गई है. टीम की इस कामयाबी के पीछे कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का हाथ है.
इन दोनों ने बल्ले से जो कमाल दिखाया है, उसने क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों और दर्शकों को अपना फैन बना लिया है. रिजवान एक कैलेंडर ईयर में 2 हजार टी-20 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
दोनों के इस शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बड़बोलेपन में रिजवान और बाबर को भारतीय स्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी बड़ा बता दिया है.
भारतीय कहेंगे हमारे पास रिजवान और बाबर जैसे खिलाड़ी नहीं
राशिद ने एक पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल से कहा कि कुछ साल पहले तक हम कहा करते थे कि पाकिस्तान के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा या केएल राहुल जैसा खिलाड़ी नहीं है. खासकर टी-20 फॉर्मेट में, लेकिन अब मेरा मानना है कि कुछ समय बाद भारतीय कहेंगे कि हमारे पास रिजवान और बाबर जैसे खिलाड़ी नहीं है.
Another milestone for Mohammad Rizwan! 👏👏#PAKvWI #HumTouKhelainGey pic.twitter.com/OxYLHkQ4AJ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 16, 2021
बाबर आजम ने टी-20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2021 में 29 टी-20 मैच खेले, जिसमें से 20 में जीत हासिल की है. इसी साल रिजवान के बाद बाबर ही दूसरे सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे. इस पाकिस्तानी कप्तान ने इस साल 1779 रन बनाए हैं. हाल में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के 6 मैच में बाबर ने 60.60 की औसत से 303 रन जड़े थे. इसी के साथ बाबर टी-20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं.