scorecardresearch
 

IPL AUCTION में चुने जाने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर बने डार

दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज परवेज रसूल और मंजूर डार के बाद किसी आईपीएल टीम से जुड़ने वाला तीसरा कश्मीरी क्रिकेटर है.

Advertisement
X
IPL Auction 2019
IPL Auction 2019

Advertisement

किशोर खिलाड़ी रसिक सलाम डार ने जयपुर मंगलवार को हुई नीलामी में मुंबई इंडियंस की टीम में चुने जाने के बाद कहा कि उनका सपना सच हो गया. मुंबई ने इस 17 साल के खिलाड़ी को 20 लाख रुपये के आधार मूल्य में खरीदा. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रहने वाले डार ने कहा, ‘यह बेहद रोमांचक पल है. मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहा हूं. मेरा सपना सच हो गया.’

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट-ए में पदार्पण किया था. उन्होंने अक्टूबर में मुंबई इंडियंस के ट्रायल्स में हिस्सा लिया था. वह परवेज रसूल और मंजूर डार के बाद किसी आईपीएल टीम से जुड़ने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर हैं.

IPL 2019:एक दिन पहले ही 1 ओवर में जड़े थे 5 छक्के, RCB ने 5 करोड़ में खरीदा

Advertisement

उधर, मुंबई इंडियंस ने 23 साल के पंकज जायसवाल को उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा है. हिमाचल प्रदेश के इस खिलाड़ी ने पिछले रणजी सत्र के दौरान 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. पंकज ने 27 टी-20 मैचों में 42 विकेट निकाले हैं.

16 साल के लेग स्पिनर प्रयास रे बर्मन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह इस नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं. बंगाल की ओर से खेलने वाले बर्मन ने अब तक लिस्ट-ए के 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement
Advertisement