scorecardresearch
 

अश्विन ने सबसे तेज 150 विकेट लेने के कुंबले और प्रसन्ना के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने अपने करियर के 29वें मैच में यह कारनामा किया.

Advertisement
X
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने अपने करियर के 29वें मैच में यह कारनामा किया.

Advertisement

मोहाली में तोड़ा प्रसन्ना और कुंबले का रिकॉर्ड
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 51 रन देकर पांच विकेट झटकने के साथ ही अश्विन ने घरेलू मैदान में 100 तथा अपने करियर में 150 विकेट पूरे कर लिए. अश्विन से पहले यह रिकॉर्ड इरापल्ली प्रसन्ना और अनिल कुम्बले के नाम था जिन्होंने 34-34 मैचों में 150 विकेटों का आंकड़ा छुआ था.

ओवरऑल चौथे नंबर पर हैं अश्विन
टेस्ट मैचों में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अश्विन चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में पहला नाम सिडनी बर्न्‍स का है, जिन्होंने 24 मैचों में 150 विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के वकार यूनिस हैं, जिन्होंने 27 मैचों में 150 विकेट लिए थे. जबकि तीसरा नंबर है ग्रिमेट का जिन्होंने 28 मैचों में यह आंकड़ा पार किया था.

Advertisement
Advertisement