scorecardresearch
 

Ravi Bishnoi, Ind Vs Wi: रवि बिश्नोई का डेब्यू टी20 में डबल धमाका, जहीर खान और अजित अगारकर के क्लब में शामिल

रवि बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज के पहले ही मैच में डेब्यू का मौका मिला. मैच में रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके...

Advertisement
X
Ravi Bishnoi (Twitter/BCCI)
Ravi Bishnoi (Twitter/BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का पहला मैच
  • मैच में रवि बिश्नोई को डेब्यू का मौका मिला

IND vs WI T20, Ravi Bishnoi debut: टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने डबल धमाका कर दिया. उन्होंने अपने पहले ही मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान और अजीत अगारकर के क्लब में जगह बना ली है.

Advertisement

दरअसल, रवि बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज के पहले ही मैच में डेब्यू का मौका मिला. मैच में रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके. इस तरह वह डेब्यू टी20 में दो विकेट लेने वाले छठे भारतीय बन गए हैं. इस क्लब में जहीर खान, अजीत अगारकर, हार्दिक पंड्या, हर्षल पटेल और आर विनय कुमार पहले से शामिल हैं.

ओझा और बरिंदर के नाम है रिकॉर्ड

वैसे डेब्यू टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड संयुक्त रूप से प्रज्ञान ओझा और बरिंदर सरन के नाम है. ओझा ने सबसे पहले 2009 में 21 रन देकर 4 विकेट झटके थे, जबकि बरिंदर ने 2016 में सिर्फ 10 रन देकर चार सफलताएं हासिल की थीं. उनके बाद 5 प्लेयर जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, अक्षर पटेल और नवदीप सैनी का नंबर है. सभी ने अपने डेब्यू मैच में बराबर 3-3 विकेट झटके थे.

Advertisement

एक ओवर में दो खिलाड़ियों को शिकार बनाया

मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कप्तान रोहित शर्मा पारी का 9वां ओवर रवि बिश्नोई को थमाया. अपने पहले ही ओवर में रवि ने सिर्फ 4 रन दिए और कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद अपने दूसरे ही ओवर में रवि बिश्नोई ने रोस्टन चेज और रोवमेन पॉवेल को शिकार बनाया. चेज LBW और पॉवेल कैच आउट हुए. हालांकि, इसके बाद अगले दो ओवर में रवि को कोई सफलता नहीं मिली.

विंडीज के प्लेयर्स को रूम नहीं दिया

पारी के बाद रवि बिश्नोई ने कहा कि फिलहाल अब सबकुछ ठीक है. पहले जरूर में थोड़ा नर्वस और एक्साइटेड था. मैच में मैंने स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने की रणनीति अपनाई थी. मुझे पता है कि वेस्टइंडीज के प्लेयर बड़ा हिट लगाने में माहिर हैं, इसलिए मैंने उन्हें ज्यादा रूम ही नहीं दिया. वहीं, कैच लेने के दौरान बाउंड्री पर पैर रखने को लेकर बिश्नोई ने कहा कि कैच के बाद मुझे लगा कि पीछे थोड़ी जगह है, इस कारण मैंने अपना पैर पीछे रखा.

 

Advertisement
Advertisement