scorecardresearch
 

'नंबर 1 का श्रेय टीम को जाता है शास्त्री-कुबंले जैसे लोग आते-जाते रहते हैं'

शास्त्री बोले, मैं एक बार फिर वहीं से शुरुआत करुंगा, जहां से मैंने छोड़ा था. टीम इंडिया ने पिछले 3 साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं. टीम इंडिया नंबर 1 बनी है. अगर आज भारत नंबर एक हैं तो इसका श्रेय टीम इंडिया को खुद जाता है.

Advertisement
X
रवि शास्त्री और विराट कोहली
रवि शास्त्री और विराट कोहली

Advertisement

टीम इंडिया ने नए कोच रवि शास्त्री श्रीलंका दौरे से पहले उत्साहित नजर आ रहे हैं. अब शास्त्री बतौर कोच अपने पहले असाइनमेंट के लिए तैयार हैं. शास्त्री ने विराट कोहली के साथ मिलकर आज श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने टीम इंडिया की सफलता से लेकर भरत अरुण के गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्ति के संबंध के साथ कैप्टन कोच के संबंध में अपनी बेबाक राय रखी.

रवि शास्त्री ने टीम की सफलता के बारे में बातचीत करते हुए कहा, “पिछली बार जब मैं श्रीलंका गया था तबसे मैं काफी परिरपक्व हो गया हूं. टीम ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है जो अन्य से अच्छा है. उन्हें इसका श्रेय जाता है. श्रेय पूरी टीम को जाता है.

शास्त्री बोले, मैं एक बार फिर वहीं से शुरुआत करुंगा, जहां से मैंने छोड़ा था. टीम इंडिया ने पिछले 3 साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं. टीम इंडिया नंबर 1 बनी है. अगर आज भारत नंबर एक हैं तो इसका श्रेय टीम इंडिया को खुद जाता है. अनिल कुंबले और रवि शास्त्री जैसे लोग तो आते-जाते रहते हैं.”

Advertisement

रवि शास्त्री ने कप्तान कोच के रिश्ते के बारे में बातचीत करते हुए कहा, “मैं इसका जवाब दो भाग में दूंगा. एक खिलाड़ी के तौर पर और एक कोच के तौर पर. और मुझपर भरोसा करो यहां पर कोई हितों का टकराव नहीं है. एक खिलाड़ी के तौर पर, जब आप गेम खेलते हो तो आपको साफ दिमाग चाहिए होता है. आपको कोई परेशानी नहीं चाहिए होती और यह अच्छे सपोर्ट स्टाफ के रहते हुए हो सकता है. अब एक कोच के तौर पर मेरा काम वही करना है.

 

Advertisement
Advertisement