पूर्व कप्तान रवि शास्त्री 10 जून से शुरू हो रहे बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के डायरेक्टर बने रहेंगे क्योंकि बीसीसीआई ने डंकन फ्लेचर के जाने के बाद नए कोच के बारे में अभी फैसला नहीं लिया है.
'शास्त्री बने रहेंगे डायरेक्टर'
ऑस्ट्रेलिया दौरे और वर्ल्ड कप में टीम डायरेक्टर रहे शास्त्री को सिर्फ बांग्लादेश दौरे के लिए यह प्रभार सौंपा गया है. फ्लेचर का कार्यकाल इस साल वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया था. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘बीसीसीआई बताना चाहता है कि भारत के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को 10 जून से शुरू हो रहे बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का डायरेक्टर बनाया गया है.’
'बांगड़ बने रहेंगे बल्लेबाजी कोच'
उन्होंने कहा, ‘संजय बांगड़ , सहायक कोच (बल्लेबाजी), भरत अरुण, सहायक कोच (गेंदबाजी) और आर श्रीधर, सहायक कोच (फील्डिंग) इस दौरे पर शास्त्री की मदद करेंगे. बिश्वरूप डे प्रशासनिक मैनेजर होंगे जबकि ऋषिकेश उपाध्याय लॉजिस्टिक्स मैनेजर रहेंगे.’ ठाकुर ने कहा कि शास्त्री की नियुक्ति अस्थाई तौर पर की गई है और बोर्ड बाद में स्थाई कोच के नाम का ऐलान करेगा. पूर्णकालिक कोच की नियुक्ति नवगठित सलाहकार पैनल से बातचीत के बाद की जाएगी जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शाामिल हैं.
ठाकुर ने कहा, ‘शास्त्री की नियुक्ति बांग्लादेश दौरे के लिए की गई है और भावी फैसले उसके बाद लिए जाएंगे.’ भारत को बांग्लादेश दौरे पर एक टेस्ट और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. फातुल्लाह में 10 जून से एक टेस्ट खेला जाएगा जबकि मीरपुर में तीन वनडे (18, 21 और 24 जून) खेले जाएंगे. टीम 7 जून को कोलकाता से रवाना होगी.
'शास्त्री पर बीसीसीआई का भरोसा'
शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे खेले हैं और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य भी थे. वह 2007 में क्रिकेट मैनेजर के तौर पर टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश गए थे जब ग्रेग चैपल ने वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. शास्त्री के मार्गदर्शन में भारत इस साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 0-2 से हार गया और बाद में ट्राई वनडे सीरीज में भी पराजय झेलनी पड़ी. वर्ल्ड कप में गत चैंपियन भारत सेमीफाइनल से बाहर हो गया था.
'जिंबाब्वे दौरे से पहले चुना जाएगा कोच'
इससे पहले सोमवार को बोर्ड ने तेंदुलकर, गांगुली और लक्ष्मण को सलाहकार पैनल में शामिल किया जो बोर्ड को क्रिकेट से जुड़े मसलों पर सलाह देंगे. पैनल की पहली बैठक 5 जून को कोलकाता में होगी. नए मुख्य कोच की नियुक्ति के बारे में इससे सलाह ली जाएगी. कोच के नाम का ऐलान जुलाई में जिंबाब्वे दौरे से पहले होगा.