scorecardresearch
 

कोच बनते ही शास्त्री ने धोनी-युवराज पर दिया बड़ा बयान, खिलाड़ियों को मिलेगी आजादी

रवि शास्त्री ने कोच बनते ही पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी और युवराज सिंह के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
X
रवि शास्त्री, धोनी और कोहली के साथ
रवि शास्त्री, धोनी और कोहली के साथ

Advertisement

टीम इंडिया के नए हेड कोच रवि शास्त्री मंगलवार को बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) द्वारा इस हाई प्रोफाइल पद पर नियुक्त किए जाने के बाद बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं. रवि शास्त्री श्रीलंका दौरे से टीम के साथ जुड़ जाएंगे और वर्ल्ड कप 2019 तक टीम के साथ रहेंगे. रवि शास्त्री ने कोच बनते ही पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी और युवराज सिंह के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है.

वर्ल्ड कप में लम्बा समय, धोनी-युवी चैंपियन खिलाड़ी

रवि शास्त्री से जब एम एस धोनी और युवराज सिंह के 2019 के वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि , '2019 के वर्ल्ड कप में अभी एक लम्बा समय बचा हुआ हैं. मैंने पहले भी कहा हैं और एक बार फिर से कहता हूं कि इस बात में कोई शक नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह चैंपियन खिलाड़ी हैं. मैं अभी एक नई शुरुआत करने जा रहा हूं और इसके लिए मुझे टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तान के साथ भी एक लम्बा समय बिताना पड़ेंगा.’

Advertisement

यें भी पढ़ें, नए कोच शास्त्री बोले- सचिन के कहने पर नहीं किया था अप्लाई

 

शास्त्री ने आगे कहा, मैं फिर से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने जा रहा हूं, इसलिए मुझे कप्तान के साथ कुछ समय बिताने और चीजों को आगे बढ़ाने के लिए कुछ समय चाहिए. समय आने पर हम इससे निपट लेंगे.’ आपको बता दें कि एम एस धोनी का प्रदर्शन तो ठीक ही रहा है लेकिन युवराज सिंह खासा खराब फॉर्म में हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वेस्टइडीज में भी उनका बल्ला नहीं चला जिसके बाद कई दिग्गजों ने उनके टीम में होने पर सवाल उठाए. अब देखना ये है कि रवि शास्त्री के कोच बनने के बाद वो युवराज सिंह और एम एस धोनी पर क्या फैसला लेते हैं.

यें भी पढ़ें, शास्त्री युग में युवराज-धोनी के लिए जगह नहीं? अश्विन के लिए भी हो सकती है मुश्किल

खिलाड़ियों को मिलेगी आजादी

इसके अलावा रवि शास्त्री ने कहा कि, वो एक नई शुरुआत करना चाहते हैं. इसके लिए वो टीम के खिलाड़ियों को और भी आजादी देंगे और उनकी मानसिक ताकत पर काम करने के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि में मौजूदा खिलाडियों की शैली के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करूंगा. क्योंकि बड़े स्तर पर आपको बहुत कोचिंग की आवश्यकता होती है और ज्यादा बदलाव की भी जरूरत नहीं होती.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement