नए साल की शुरुआत हो चुकी है. पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी है. भारतीय क्रिकेट टीम नए साल के आगाज़ के साथ दक्षिण अफ्रीका में नई चुनौतियां का सामना करने को तैयार है. टीम के कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं. लेकिन सबसे खास मुबारकबाद रही कोच रवि शास्त्री की. रवि ने एक फोटो ट्वीट की, जिसमें वो किसी डीजे वाले के अंदाज़ में खड़े हैं और सभी को नए साल की बधाई दी.
फिर क्या फैंस ने भी रवि के सामने फरमाइश रखनी शुरू कर दी. फैंस का रिप्लाई आया, 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो.'Happy New Year all. Have a kick-ass year. God Bless 🎇 pic.twitter.com/vOwPQJKEEF
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) December 31, 2017
DJ Ravi, Woah! 😲🔥
— KEEF (@SharpKeef) December 31, 2017
Dj wale babu😉mera gaana chala de👌
— pooja😉⏺️ (@P_raout02) December 31, 2017
कोहली-धवन का भांगड़ा वीडियो वायरलDJ wale Babu
— Ajuyal (@Andyj1673) December 31, 2017
आपको बता दें कि भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 5 जनवरी से होगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और स्टार ओपनर शिखर धवन मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. दरअसल, कोहली और धवन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ये दोनों स्टार बल्लेबाज केपटाउन की सड़क पर भांगड़ा कर रहे हैं.
इस वीडियो में कोहली और धवन केपटाउन में मस्ती करते नजर आए. दोनों ने मार्केट में घूमने के दौरान सड़क पर ही एक म्यूजिक पर भांगड़ा करना शुरू कर दिया. इस दौरान धवन के बेटे जोरावर भी उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में 56 दिन के दौरे पर है. जहां वो तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत ने साल 1992 से दौरा शुरू करने के बाद अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और मौजूदा टीम में ऐसे 13 खिलाड़ी हैं, जो यहां 2013-14 के आखिरी दौरे के दौरान खेल चुके हैं.