scorecardresearch
 

शास्त्री ने विश किया हैप्पी न्यू ईयर, लोग बोले- DJ वाले बाबू मेरा गाना चला दो

टीम के कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं. लेकिन सबसे खास मुबारकबाद रही कोच रवि शास्त्री की. रवि ने एक फोटो ट्वीट की, जिसमें वो किसी डीजे वाले के अंदाज़ में खड़े हैं और सभी को नए साल की बधाई दी.

Advertisement
X
DJ वाले बाबू बने शास्त्री
DJ वाले बाबू बने शास्त्री

Advertisement

नए साल की शुरुआत हो चुकी है. पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी है. भारतीय क्रिकेट टीम नए साल के आगाज़ के साथ दक्षिण अफ्रीका में नई चुनौतियां का सामना करने को तैयार है. टीम के कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं. लेकिन सबसे खास मुबारकबाद रही कोच रवि शास्त्री की. रवि ने एक फोटो ट्वीट की, जिसमें वो किसी डीजे वाले के अंदाज़ में खड़े हैं और सभी को नए साल की बधाई दी.

फिर क्या फैंस ने भी रवि के सामने फरमाइश रखनी शुरू कर दी. फैंस का रिप्लाई आया, 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो.'कोहली-धवन का भांगड़ा वीडियो वायरल

आपको बता दें कि भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 5 जनवरी से होगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और स्टार ओपनर शिखर धवन मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. दरअसल, कोहली और धवन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ये दोनों स्टार बल्लेबाज केपटाउन की सड़क पर भांगड़ा कर रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो में कोहली और धवन केपटाउन में मस्ती करते नजर आए. दोनों ने मार्केट में घूमने के दौरान सड़क पर ही एक म्यूजिक पर भांगड़ा करना शुरू कर दिया. इस दौरान धवन के बेटे जोरावर भी उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

काफी लंबा है दौरा

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में 56 दिन के दौरे पर है. जहां वो तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत ने साल 1992 से दौरा शुरू करने के बाद अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और मौजूदा टीम में ऐसे 13 खिलाड़ी हैं, जो यहां 2013-14 के आखिरी दौरे के दौरान खेल चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement