टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री को टीम पर पूरा भरोसा है और उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि सीरीज उनके हाथ से निकल चुकी है. उन्होंने कहा कि टीम अभी युवा है और 12 महीनों का इंतजार कीजिए, यह बेहतर टीम बनकर उभरेगी.
शास्त्री ने दावा किया कि अगले 12 महीनों में टीम इंडिया दुनिया की टॉप टू टीम में नजर आएगी. शुरुआती दोनों टेस्ट हारने के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को खत्म हुए तीसरे टेस्ट के ड्रॉ रहने के साथ ही भारत के हाथों से चार मैचों की सीरीज फिसल गई.
शास्त्री ने कहा उन्हें सीरीज का रिजल्ट 0-3, 0-4 रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता, बशर्ते टीम इंडिया आक्रामक खेल जारी रखती है और अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाए रखने में सफल रहती है. शास्त्री ने कहा, 'मेरा सबसे ज्यादा ध्यान खिलाड़ियों के मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने पर केंद्रित है. सीरीज का रिजल्ट क्या रहता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'
शास्त्री ने अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली की खास तौर पर सराहना की. शास्त्री ने कहा, 'दो युवा खिलाड़ियों ने आक्रमण का जिम्मा संभाला और ऑस्ट्रेलिया को उनके खिलाफ सावधान होना पड़ा. मैं उनके खेल के रवैये से खुश हूं. तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की जैसी बल्लेबाजी रही, वह पिछले काफी समय से देखने को नहीं मिली थी.'
उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम यहां सिर्फ प्रतिस्पर्धा करने नहीं, बल्कि जीतने आई थी. मेरी बात दर्ज कर लें कि इस टीम को सिर्फ 12 महीने दीजिए और वे दुनिया की टॉप टू टीम में होगी.'
इनपुट IANS से