भारत का श्रीलंका दौरा शुरू हो गया है. कोच विवाद के बाद भारतीय टीम का ये पहला दौरा है. पहला टेस्ट शुरू होने से पहले नए कोच रवि शास्त्री ने ट्विटर पर फोटो साझा किया, और कहा कि मैं पूरे दल के साथ अपने काम पर वापस लौट आया हूं. लेकिन इस पर रिप्लाई करके इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.
पीटरसन ने पूछा - क्या फिर से कोच बन गए?
रवि शास्त्री की फोटो पर रिप्लाई करते हुए पीटरसन ने पूछा कि क्या फिर से कोच बन गए मेरे दोस्त? जिसके बाद लोगों ने रवि शास्त्री ने काफी मजे लिया.
Back to business with a great bunch #TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/yQR06B8ocH
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) July 24, 2017
Head coach again buddy?
— KP (@KP24) July 24, 2017
केविन पीटरसन के इस ट्वीट पर कई लोगों ने मजे लिए. कुछ लोगों ने ट्वीट कर कहा कि वो कोच नहीं हैं बल्कि ट्रैवल टूर पर हैं. तो किसी ने कहा कि वो भारतीय क्रिकेट में कुंबले का अपमान करने आए हैं.
No he is on a travel tour exploring Sri Lanka
— Prince Sanghvi (@princesanghavi) July 24, 2017
Shastri: Hey bro,Good to be back with the boys, and achieved my goal convincingly by humiliating Anil my best freiend 🤓🤓
— Sunil Patil (@ImSunilpatil) July 25, 2017
No mate. Assistant to Kohli.
— Ashfaq Shah (@shahashfaq) July 24, 2017
Haha more like a head of circus.
— deepak™ (@deepakbhai149) July 24, 2017
अनिल कुबंले के कोच पद से इस्तीफे के बाद नए कोच की खोज जारी थी. इस पद लिए बीसीसीआई के सामने रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी समेत कई दिग्गजों ने आवेदन भी किया था. आखिरकार शास्त्री के नाम पर बोर्ड की ओर से मुहई लगाई गई. उसके बाद भरत अरुण को गेंदबाजी कोच बनाए जाने पर भी सवाल उठाए गए थे, क्योंकि उनका अतंरराष्ट्रीय अनुभव काफी कम था.
शास्त्री ने किया था बचाव
गेंदबाजी कोच के मुद्दे पर मचे बवाल पर रवि शास्त्री ने भरत अरुण और जहीर खान में तुलना को बेकार बताया था. जहीर खान को एक बेहतरीन गेंदबाज़ करार देते हुए रवि शास्त्री ने भरत अरुण के चयन का बचाव किया. रवि शास्त्री का तर्क था कि असल मुद्दा ये है कि बेहतरीन कोच कौन साबित हो सकते हैं.श्रीलंका दौर पर रवाना होने से पहले रवि शास्त्री ने कहा कि था कि अनिल कुंबले और उनके जैसे कोच आते जाते रहेंगे लेंगे टीम इंडिया देश की असली हीरो है और हर चीज़ का क्रेडिट उन्हें जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि पिछले श्रीलंका दौरे की तुलना में वो ज्यादा समझदार और जिम्मेदार हो गए हैं.