भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में टेस्ट मैच चल रहा है. टीम इंडिया यहां पर मज़बूत स्थिति में है और दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. क्रिकेट के मैदान से अलग एक मस्ती भरा मुकाबला कमेंट्री बॉक्स में भी देखने को मिला है, जहां रवि शास्त्री, केविन पीटरसन और नासिर हुसैन में बैंटर देखने को मिला है.
दरअसल, रवि शास्त्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे सभी कमेंटेटर्स मौजूद हैं. लेकिन यहां एक खेल हुआ, ओरिजनल तस्वीर से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को क्रॉप कर दिया गया.
"I've just been cropped out of Ravi Shastri's life, cancelled!" 😪💔
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 3, 2022
Ravi (or was it? 👀) broke Nasser's heart 🤣👇#ENGvIND pic.twitter.com/gAzr8TP7b6
टेस्ट मैच के तीसरे दिन कमेंट्री के दौरान जब नासिर हुसैन कमेंट्री कर रहे थे, तब उन्होंने इसका जिक्र किया. नासिर हुसैन बोले कि रवि शास्त्री ने तस्वीर से मुझे निकाल दिया और मैं उनकी ज़िंदगी से बाहर हो गया. इतना ही नहीं नासिर हुसैन बोले कि रवि शास्त्री ने इस फोटो में उनके अलावा सभी को टैग किया है.
हालांकि, ऐसा केविन पीटरसन ने किया था जिसका जिक्र नासिर हुसैन ने भी किया. बाद में केविन पीटरसन और रवि शास्त्री कमेंट्री बॉक्स में मस्ती करते हुए नज़र आए. कमेंट्री बॉक्स में मस्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी फैन्स को पसंद आया.
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में टेस्ट सीरीज़ का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मैच की पहली पारी में 416 का स्कोर बनाया था. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 284 पर ही सिमट गई थी.