scorecardresearch
 

धोनी ने सोच समझकर लिया संन्यास का फैसला: शास्त्री

टेस्ट क्रिकेट से महेंद्र सिंह धोनी के अचानक संन्यास के फैसले ने खेल जगत से जुड़े हर शख्स को चौंकाने का काम किया है. लेकिन भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने इसे एक सोचा समझा फैसला बताया है. शास्त्री ने धोनी ने आलोचको को भी करारा जवाब दिया है जो 'कैप्टन कूल' पर डूबते जहाज से किनारा करने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement
X

टेस्ट क्रिकेट से महेंद्र सिंह धोनी के अचानक संन्यास के फैसले ने खेल जगत से जुड़े हर शख्स को चौंकाने का काम किया है. लेकिन भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने इसे एक सोचा समझा फैसला बताया है. शास्त्री ने धोनी ने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है जो 'कैप्टन कूल' पर डूबते जहाज से किनारा करने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

शास्त्री ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह सोचा समझा फैसला था. पिछले एक साल में इस टीम पर काफी मेहनत की गई है और उसे लगा कि यह समय एक युवा कप्तान को कमान सौंपने का है. उसने यह सुनिश्चित किया कि उसके जाने के बाद कप्तानी को लेकर अटकलबाजी ना हो. वह बिना कारण नहीं जा रहा है और ना ही टाइमिंग खराब है. यह धोनी का निस्वार्थ फैसला है.'

हालांकि, शास्त्री ने यह स्वीकार किया धोनी के फैसले ने सभी को हैरान किया. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि धोनी अपने प्रति ईमानदार थे. वह भारत के महानतम क्रिकेटरों में से हैं. शास्त्री ने कहा, 'उसने कभी आंकड़ों का पीछा नहीं किया. वह खुद के साथ ईमानदार रहा और टीम इसके लिए उसका सम्मान करती है. उसने इस युवा टीम के सामने मिसाल कायम की है. धोनी ने अपना सब कुछ भारतीय क्रिकेट को दिया, हर प्रारूप में. मुझे यकीन है कि वह कुछ साल और राजा की तरह वनडे क्रिकेट खेलेगा और विरोधी टीमों को नाकों चने चबवा देगा.'

Advertisement

शास्त्री ने कहा कि धोनी के आलोचकों को इसका इल्म ही नहीं है कि उसने भारतीय क्रिकेट को क्या दिया है. उन्होंने कहा, 'देश के लिए 25 साल खेलने के बाद सचिन तेंदुलकर अपवाद थे और सही भी है लेकिन अतीत में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जो आंकड़ों के लिए खेले या भव्य विदाई समारोह की ख्वाहिश में खेलते रहे. लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्हें इसकी चाह नहीं थी और धोनी उन्हीं में से एक हैं.' उन्होंने कहा, 'लोग उसके इरादों को लेकर अटकलें लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि उसने डूबते जहाज को छोड़ दिया. खेलने की बात तो छोड़ दीजिए, क्या इन लोगों ने उसका पांच फीसदी क्रिकेट देखा भी है जितना धोनी ने खेला है.'

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement