scorecardresearch
 

शास्त्री ने दी सफाई- रोहित की जगह रहाणे को क्यों नहीं चुना

रवि शास्त्री ने उन सवालों के जवाब दिए जो इस दौरे की शुरुआत से ही टीम इंडिया के फैसलों पर उठ रहे थे.

Advertisement
X
रोहित, रहाणे और शास्त्री
रोहित, रहाणे और शास्त्री

Advertisement

डरबन वनडे में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है. साथ ही विराट ब्रिगेड ने छह मैचों की इस वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

टीम इंडिया के लिए इस दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन, पहले दो टेस्ट में शिकस्त के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए जोहानिसबर्ग टेस्ट में जीत दर्ज की. डरबन में भी भारतीय टीम ने अपनी उसी लय को बरकरार रखते हुए मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम को दिन में तारे दिखा दिए.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने उन सवालों के जवाब दिए जो इस दौरे की शुरुआत से ही टीम इंडिया के फैसलों पर उठ रहे थे.

Advertisement

एक मैच, एक अच्छी पारी और रहाणे पर बदल गई कोहली की राय

शुरुआती दो टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर शास्त्री ने कहा कि 'टीम मैनेजमेंट के दिमाग में शुरुआत से ही कोई दुविधा नहीं थी कि रोहित फॉर्म में हैं और अजिंक्य मैदान पर ही नहीं नेट्स में भी स्ट्रगल कर रहे थे.'

शास्त्री ने कहा कि 'रोहित का श्रीलंका सीरीज के दौरान टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 200 से ज्यादा था और उन्होंने वनडे सीरीज में 1200 से ज्यादा रन बनाए थे. तो टीम उन्हें क्या कहती? तुम्हारे रन मायने नहीं रखते, क्योंकि सब ऐसे ही चलता है.'

उन्होंने कहा कि 'आप प्रदर्शन की बात करें, तो यह सवाल खड़ा ही नहीं होता. हम अजिंक्य की क्षमताओं से परिचित हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका में आने से पहले पिछले साल 2017 में उनका बल्लेबाजी औसत 30 के करीब था.'

Advertisement
Advertisement