scorecardresearch
 

रवि शास्त्री की चाहत- सचिन को मिले भारतीय बल्लेबाजी का जिम्मा

नए कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि सचिन तेंदुलकर विदेशी दौरों के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभाएं.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ को लेकर रवि शास्त्री ने एक बयान दिया है जिसने सभी को चौंका दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि सचिन तेंदुलकर विदेशी दौरों के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभाएं. लेकिन सचिन के सलाहकार बनने में कई अड़चनें हैं. वह फिलहाल बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के मेंबर हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, शास्त्री चाहते हैं कि सचिन विदेशी दौरे के लिए टीम इंडिया के सलाहकार की भूमिका निभाएं. हालांकि बीसीसीआई ने कहा है कि टीम इंडिया के सलाहकार की नियुक्ति पर तुंरत फैसला नहीं लिया जाएगा. बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि टीम इंडिया के सलाहकार के बारे में उचित समय पर फैसला लिया जाएगा. अभी टीम श्रीलंका दौरे पर बॉलिंग कोच भारत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और असिस्टेंट कोच संजय बांगड़ के साथ जाएगी.

Advertisement

क्या होंगी मुश्किलें

सीएसी में सचिन के साथ सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं. इसी कमेटी ने 11 जुलाई को शास्त्री को नया कोच और जहीर को बॉलिंग कोच और राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों के लिए बैटिंग कोच चुना था. लेकिन, शास्त्री की विशेष मांग के बाद भारत अरुण को टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच बनाया गया है. हालांकि, भारत अरुण को बॉलिंग कोच बनाने के बाद शास्त्री ने कहा था कि राहुल द्रविड़ और जहीर खान के सलाहकार के तौर पर काम करने पर उन्हें खुशी होगी.

सचिन अगर टीम के बल्लेबाजी सलाहार बनते हैं तो उन्हें सीएसी का पद छोड़ना पड़ सकता है. साथ ही सचिन को आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मेंटर पद से भी इस्तीफा देना पड़ सकता है. तो अब सवाल ये है कि क्या सचिन ये सब छोड़ कर टीम इंडिया के बल्लेबाजी सलाहकार बनना चाहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement