scorecardresearch
 

IND vs SA, ODI Series: वनडे टीम में धवन-अश्विन की वापसी, IPL में धमाल करने वाले इन दो युवाओं को मौका  

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों रविचंद्रन अश्विन और शिखर धवन की वापसी हुई है. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी वनडे जून 2017 में खेला था. वहीं धवन श्रीलंका दौरे के बाद सीमित ओवर्स क्रिकेट से नदारद थे.

Advertisement
X
Dhawan and Ashwin (PTI)
Dhawan and Ashwin (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 
  • अनुभवी खिलाड़ियों अश्विन-धवन को मिला चांस

IND vs SA, ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों रविचंद्रन अश्विन और शिखर धवन की वापसी हुई है. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी वनडे जून 2017 में खेला था. वहीं ओपनर धवन श्रीलंका दौरे के बाद सीमित ओवर्स क्रिकेट से नदारद थे.

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने टी20 विश्व कप 2021 के जरिए टी20 टीम में भी वापसी की थी, जहां उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. इसके बाद नवंबर में जयपुर और रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अश्विन के प्रदर्शन ने भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को प्रभावित किया था.

इस साल जुलाई में जब टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था, तो शिखर धवन ने वनडे एवं टी20 सीरीज में कप्तानी की थी. साल 2021 में धवन ने वनडे इंटरनेशनल में 59.40 की औसत से 297 रन बनाए हैं. आईपीएल 2021 में भी धवन का प्रदर्शन शानदार रहा. इस 14वें सीजन में धवन ने 16 मुकाबलों में 39.13 की एवरेज से 587 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे.

वेंकटेश-ऋतुराज को अच्छे प्रदर्शन का इनाम

Advertisement

वनडे सीरीज के लिए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में शामिल किया गया है. ने साल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने केवल 10 मुकाबलों में 370 रन बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया. मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले वेंकटेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी, लेकिन उन्हें बल्ले से जौहर दिखाने का ज्यादा अवसर नहीं मिला.

श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में हुई टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन वह दो मैचों में 35 रन ही बना पाए थे. ऋतुराज ने आईपीएल 2021 में 16 मुकाबलों में 635 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ऋतुराज ने इस दौरान ऑरेंज कैप भी कब्जा जमाया था. इसके बाद सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी ऋतुराज ने 5 पारियों में 259 रन बनाए थे. फिर विजय हजारे ट्रॉफी में भी ऋतुराज 504 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे थे.

टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement