श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में हर किसी की निगाहें टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन पर होंगी. अश्विन अपने टेस्ट करियर का 50वां मैच खेलेंगे. गॉल का मैदान अश्विन के बेहद खास है. उन्होंने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट झटके थे. मुकाबले से पहले अश्विन ने कहा कि यह मैदान उनके लिए अच्छी यादें लेकर आता है. जिससे मनोबल बढ़ता है. भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार से शुरू होगा.
फिर करेंगे अश्विन कोई करिश्मा?
अश्विन ने कहा कि उन्होनें पिछली बार 2015 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. वह उनके लिए सपने के सच होने जैसा था. मेरे लिए वह आत्मसंतुष्टि वाला पल था क्योंकि मैं टेस्ट टीम में वापसी कर रहा था. उसके बाद मैंने पहले दिन छह विकेट लिए थे.' उन्होंने कहा, 'इसके बाद मैंने तीसरे दिन मैच में अपने 10 विकेट पूरे किए. यहां आना और इस मैदान पर दोबारा कदम रखना मेरे लिए अच्छी यादें लेकर आता है.' इसके अलावा अश्विन ने कहा कि श्रीलंका के कुमार संगाकारा और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स उनके टेस्ट में पसंदीदा विकेट हैं.
अश्विन रिचर्ड हैडली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं
अश्विन ने श्रीलंका की धरती पर शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरे पर वो कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. टेस्ट मैच में अश्विन ने 32.25 की औसत के साथ 1903 रन बनाए हैं. वह सिर्फ 97 रन पीछे हैं 2000 रन बनाने से. इसके अलाव उन्होंने 2.88 की इकॉनमी से 49 टेस्ट मैच में 275 विकेट झटक चुके हैं. ऐसे में वो 25 विकेट लेकर 300 के आंकड़े को पार सकते हैं. अगर वो ऐसा करने में कामयाब रहे तो अश्विन न्यूजीलैंड के पूर्व महान ऑल राउंडर रिचर्ड हैडली के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. हैडली ने यह करनामा 54 टेस्ट मैच खेलकर पूरा किया था. ऐसे में अश्विन के पास मौका है. यह रिकॉर्ड बनाने का.
रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम में पॉजिटिव महौल बनाते हैं
अश्विन के अलावा चीफ कोच रवि शास्त्री पर भी हर किसी की नजरें होंगी. क्योंकि शास्त्री के चीफ कोच बनने के बाद यह उनकी पहली परीक्षा होगी. अश्विन ने शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा कि वो ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक महौल बनाते हैं. उन्होंने कहा, 'हमने उस पल का पार कर लिया है. फैसला लिया जा चुका है. फैसले पर मैं कुछ नहीं कह सकता. रवि भाई ड्रेसिंग रूम में शानदार इंसान हैं.'
2015 में गॉल में हारी थी टीम इंडिया
गॉल में पिछली बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. खिलाड़ी काफी मायूस थे. लेकिन रवि ने काफी अच्छे से हमें हमारे निचले स्तर पर संभाला. वह ऐसे शख्स हैं जो ड्रैसिंग रूम में काफी प्रभावी रहते हैं.' भारत ने पिछली बार श्रीलंका में टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था.