scorecardresearch
 

Ravichandran Ashwin All stats, Records: 8 बार 10 विकेट, 6 टेस्ट सेंचुरी... बैट और बॉल दोनों से टीम इंडिया के संकटमोचक रहे अश्विन, खुद को साबित किया टेस्ट का किंग

Ravichandran Ashwin Retirement, stats, records: रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद बाद आज (18 द‍िसंबर) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन अश्व‍िन अपने पीछे रिकॉर्ड की ऐसे गाथा छोड़ गए हैं, ज‍िसे तोड़ना मुश्क‍िल ही नहीं नामुमक‍िन होगा.

Advertisement
X
Indian spinner Ravichandran Ashwin announces retirement
Indian spinner Ravichandran Ashwin announces retirement

Ravichandran ashwin Retirement, stats, records: भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (18 द‍िसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया. अश्व‍िन ने जब गाबा टेस्ट के बाद ऐलान किया तो वह आईसीसी रैकिंग में नंबर 5 के बॉलर थे, वहीं आईसीसी रैंकिंग में नंबर 3 के ऑलराउंडर थे.

Advertisement

अश्व‍िन ने गेंद से तो भारत को कई मैच ज‍िताए ही, वहीं उन्होंने कई मैच तो भारत को अपने शतक से ही ज‍िता दिए. उनके नाम 6 टेस्ट सेंचुरी थी. अश्विन आईपीएल सहित क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. वह IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के लिए लौटेंगे.

रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट में बॉलिंग रिकॉर्ड जबरदस्त रहा. तमिलनाडु के इस स्पिनर ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से लगातार टेस्ट टीम में बने रहे.

अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से 537 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान अश्विन ने 37 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए. वहीं 8 बार मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए. पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 7/59 है. जबकि किसी टेस्ट मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 13/140 रहा है.

Advertisement

अश्विन ने 116 वनडे इंटरनेशनल में 33.20 की औसत 156 विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनका बेस्ट बॉलिंग विश्लेषण 25 रन देकर चार विकेट रहा. उधर अश्विन ने 65 टी20 इंटरनेशनल में 23.22 की औसत से 72 विकेट अपने नाम किए. उनका टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट प्रदर्शन आठ रन देकर चार विकेट रहा है.

अगर बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो अश्विन खासकर टेस्ट मैचों में काफी बेहतरीन रहे. अश्विन ने 151 टेस्ट पारियों में 25.75 की औसत से 3503 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक निकले. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 63 पारियों में 707 रन दर्ज हैं. वहीं,टी20 इंटरनेशनल में अश्विन 19 पारियों में 184 रन ही बना सके. 

अश्व‍िन टेस्ट क्रिकेट का र‍िकॉर्ड 
गेंदबाजी- 106 टेस्ट, 537 विकेट, 7/59  पारी में बेस्ट बॉलिंग, 13/140 मैच में बेस्ट बॉलिंग, 24.00 एवरेज    
बल्लेबाजी- 106 टेस्ट, 151 पारी,  3503 रन, 124 उच्चतम, 25.75 एवरेज

अश्व‍िन का वनडे (ODI) क्रिकेट का र‍िकॉर्ड 
गेंदबाजी: 116 मैच, 156 विकेट,  4/25 बेस्ट बॉलिंग, 33.20 एवरेज
बल्लेबाजी: 116 मैच, 63 पारी, 707 रन, 65 उच्चतम, 16.44 एवरेज

अश्व‍िन का 20 इंटरनेशनल क्रिकेट का रिकॉर्ड 
गेंदबाजी: 65 मैच, 72 विकेट, 4/8 बेस्ट बॉलिंग, 23.22 एवरेज
बल्लेबाजी: 65 मैच, 19 पारी, 184 रन, 31* उच्चतम, 26.28 एवरेज

Advertisement

जब बांग्लादेश के ख‍िलाफ बचाया मैच 
वहीं रव‍िचंद्रन अश्व‍िन अश्व‍िन ने हाल में सितंबर में बांग्लादेश के ख‍िलाफ टेस्ट मैच में अपने होम ग्राउंड पर शानदार शतकीय पारी (113) खेली. उन्होंने रवींद्र जडेजा (86) के साथ 199 रनों की पार्टनरश‍िप की थी. इस मैच में भारतीय टीम एक समय पहली पारी में 144/6 पर संघर्ष कर रही थी. बाद में अश्व‍िन ने इस मैच में 6 विकेट भी झटके और टीम इंड‍िया की 280 रनों से जीत में अहम भूम‍िका न‍िभाई. वैसे अश्व‍िन ने जब भी भारत की ओर टेस्ट में शतक जड़ा, टीम इंड‍िया कभी भी मुकाबले को हारी नहीं. 

अश्विन के टेस्ट शतक
103 रन बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई, 2011  (ड्रॉ)
124 रन बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2013 (जीत)
113 रन बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016 (जीत)
118 रन बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, 2016 (जीत)
106 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021 (जीत)
113 रन बनाम बांग्लादेश, चेन्नई, 2024 (जीत)

टेस्ट मैचों में सर्वाधिक पांच विकेट
67 मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट)
37 आर अश्विन (106)
37 शेन वॉर्न (145)
36 रिचर्ड हैडली (86)
35 अनिल कुंबले (132)

एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट (सर्वाधिक बार)
5 इयान बॉथम
4 आर अश्विन
2 गैरी सोबर्स/ मुश्ताक मोहम्मद/ जैक्स कैलिस/शाकिब अल हसन/रवींद्र जडेजा

Advertisement

भारत के लिए चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट
99 आर अश्विन
94 अनिल कुंबले
60 बिशन बेदी
54 ईशांत शर्मा/रवींद्र जडेजा

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट 
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2024): 188 टेस्ट- 704 विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट
8. रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2024): 106 टेस्ट- 537 विकेट
9. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2024): 132 टेस्ट- 533 विकेट

500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स 
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) : 133 टेस्ट- 800 विकेट 
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया): 145 टेस्ट-  708 विकेट
3. अनिल कुंबले (भारत): 132 टेस्ट-  619 विकेट
4. रविचंद्रन अश्विन (भारत): 106 टेस्ट- 537 विकेट
5. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया): 127* टेस्ट- 517* विकेट

सबसे तेज 500 विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 87 टेस्ट में
2.रव‍िचंद्रन अश्विन (भारत) -  98 टेस्ट में
3. अनिल कुंबले (भारत)- 105 टेस्ट में
4. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 108 टेस्ट में
5. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)- 110 टेस्ट में

 

Live TV

Advertisement
Advertisement