इन दिनों क्रिकेट जगत में प्लेयर्स को साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का बुखार चढ़ रहा है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट डेविड वॉर्नर से लेकर बांग्लादेश प्रीमियर लीग तक खिलाड़ी फिल्म के डॉयलॉग्स बोलते और गानों पर नाचते दिख रहे हैं. फिल्म का श्रीवल्ली गाना सबसे ज्यादा फेमस रहा है.
अश्विन ने शेयर किया श्रीवल्ली गाने का वीडियो
अब इसी कड़ी में भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी जुड़ गए हैं. उन्होंने श्रीवल्ली गाने को नया ही अंदाज दिया है. वे इस गाने पर डांस करते हुए बैटिंग करते दिख रहे हैं. इस दौरान वे पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन के स्टैप को कॉपी करते दिख रहे हैं.
इसका वीडियो खुद अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ट्रेंड के साथ चलते हुए यह किया है. मैं ट्रेंड को पसंद करता हूं. अश्विन की पोस्ट पर कोच श्रीधर समेत कई फैंस ने कमेंट किए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर अश्विन
हाल ही में अश्विन भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे. यहां उन्होंने तीन टेस्ट और तीन वनडे की सीरीज खेली थी. यह दौरा अश्विन के लिए ठीक नहीं रहा था. इस दौरे पर अश्विन ने तीन टेस्ट की सीरीज में सिर्फ तीन ही विकेट झटके थे. जबकि दो वनडे में उन्हें एक ही विकेट मिला. अब भारतीय टीम को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 की सीरीज खेलना है. बता दें कि सेलेक्टर्स ने चोट के चलते अश्विन को दोनों सीरीज के लिए नहीं चुना.
वनडे-टी20 की सीरीज का शेड्यूल
टीम इंडिया को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और उसके बाद तीन टी20 की सीरीज खेलना है. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमें तीन टी20 की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16, 18 और 20 फरवरी खेलेंगी.