अक्सर बल्लेबाजों को नॉन स्ट्राइकर छोर पर गेंदबाज के गेंद छोड़ने से पहले ही जल्दी क्रीज छोड़ते देखा गया है, जिसके कारण वह आसानी से तेजी से रन भाग लेते हैं. आर अश्विन ने इसे रोकने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं और कहा कि तकनीक की मदद से बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच की समानता को बनाए रखा जा सकता है.
अश्विन ने कई ट्वीट्स करते हुए इस बारे में अपनी राय रखी. उन्होंने लिखा, 'उम्मीद है कि तकनीक इस बात पर ध्यान देगी कि कहीं बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ रहा है और ऐसे में उस गेंद पर बनाए गए रनों को रद्द कर देगी. इससे समानता को बनाए रखा जा सकता है.
Just hope that technology will see if a batsmen is backing up before the bowler bowls a ball and disallow the runs of that ball every time the batter does so!!Thus, parity will be restored as far as the front line is concerned. #noball #dontbackup
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) July 28, 2020
अश्विन ने इसके बाद बताया कि नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज के गेंदबाज द्वारा गेंद छोड़ने से पहले क्रीज छोड़ने का गेंदबाज को क्या नुकसान है. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज ऐसा या तो जल्दी स्ट्राइक बदलने या फिर एक रन को दो में तब्दील करने के लिए करते हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड बने 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज, एंडरसन के क्लब में शामिल
Instead of Disallowing the run, may be the bowler can get a free ball the very next one where the batsmen has backed up. Some fairness to start off may be.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) July 28, 2020
अश्विन ने ट्वीट किया, 'आप में कई लोग इसमें असमानता को नहीं देख पाते हैं. इसलिए मैं अपनी काबिलियत से आपको इसके बारे में बता देता हूं. अगर नॉन स्ट्राइकर दो फीट आगे है और इसी कारण वह दो रन लेने में सफल रहता है तो वह सामने वाले बल्लेबाज को दोबारा स्ट्राइक पर ले आएगा.
Can’t we agree the batter is out, of a bowler steps out and gets a batsmen out while the umpire has missed calling it a no ball. After all the bowler was willing to take a risk!! The difference in the game is getting broadened because tech is being used against the bowler mostly.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) July 28, 2020
उन्होंने कहा, 'उसी बल्लेबाज के दोबारा सामने आने पर अगली गेंद पर वह मुझे चौका या छक्का मार सकता है और इससे मुझे एक रन की जगह कुल सात रनों का नुकसान हुआ, और हो सकता कि अगर स्ट्राइक पर कोई अलग बल्लेबाज होता तो गेंद खाली भी हो जाती. यही बात टेस्ट मैच में है, जहां बल्लेबाज स्ट्राइक से हटना चाहता हो तो वो ऐसा कर सकता है.'
Indeed, BILL BROWNS must stop running themselves out. Bill brown was the batsmen who was run out for trying to take advantage by an Indian legend ‘mankad’. The Bill browns should stop it!! https://t.co/8a7MbGcszs
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) July 28, 2020
अश्विन कई बार इसी तरह की चीजों को रोकने के लिए 'मांकड़' नियम का उपयोग करते हुए देखे गए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर 'मांकड़' आउट किया था.
Just hope that technology will see if a batsmen is backing up before the bowler bowls a ball and disallow the runs of that ball every time the batter does so!!Thus, parity will be restored as far as the front line is concerned. #noball #dontbackup
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) July 28, 2020
अश्विन ने कहा कि इससे बल्ले और गेंद के बीच समानता बनाई जा सकती है. उन्होंने कहा, 'यह गेंदबाजों के लिए मुश्किल माहौल में संतुलन लाने का समय है. हम इसके लिए उसी तकनीक का उपयोग कर सकते हैं, जो हम टी-20 में नो बॉल के लिए करते हैं.'