scorecardresearch
 

अश्विन ने 10 दिनों में दूसरी बार सर रिचर्ड हैडली को पीछे छोड़ा

इसके साथ ही अश्विन ने सबसे कम टेस्ट खेलकर 275+ विकेट के साथ 2000 रन बनाने बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. और न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हैडली को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
X
अश्विन
अश्विन

Advertisement

भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने सीरीज के दूसरे टेस्ट में अपनी फिरकी का जोर दिखाने से पहले बल्ले से शानदार 54 रन बनाए और टेस्ट करियर के 2000 रन भी पूरे कर लिए.

इसके साथ ही अश्विन ने सबसे कम टेस्ट खेलकर 275+ विकेट के साथ 2000 रन बनाने बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. और न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हैडली को पीछे छोड़ दिया.

पिछले 10 दिनों की बात करें, तो अश्विन ने दूसरी बार हैडली को पीछे छोड़ा. 26 जुलाई को गॉल टेस्ट में उतरते ही 50 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 275 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे.

इससे पहले यह रिकॉर्ड उसी सर हेडली के नाम दर्ज था,  उन्होंने 36 साल पहले 1981 में अपना 50 वां टेस्ट खेलते हुए कुल 262 विकेट हासिल किए थे.

Advertisement

कम टेस्ट मैचों में 2000 रन और 275 विकेट

51 टेस्ट, अश्विन

58 टेस्ट, रिचर्ड हैडली

कम टेस्ट मैचों में 2000+ रन और 250+ विकेट

51 टेस्ट, अश्विन

54 टेस्ट, रिचर्ड हैडली

55 टेस्ट, इयान बॉथम, इमरान खान

60 टेस्ट, शॉन पोलॉक

श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में अश्विन ने शुक्रवार को एक विकेट लेते ही एक और रिकॉर्ड बना दिया. स्पिनर के तौर पर टेस्ट की पारी में नंबर-दो पोजिशन पर गेंदबाजी करते हुए उनके नाम अब 62 विकेट हो गए हैं. इससे पहले कॉलिन ब्लिथ (इंग्लैंड) और रंगना हेराथ (श्रीलंका) के नाम 60-60 विकेट थे.

स्पिनर: टेस्ट पारी में नंबर-2 पोजिशन पर गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट

 62* आर. अश्विन

 60 कॉलिन ब्लिथ/रंगना हेराथ

 58 रॉबर्ट बॉबी पील

- अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 मेडन ओवर पूरे किए. पिछले टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने 400 मेडन ओवर पूरे किए थे.

अश्विन ने अबतक 281* टेस्ट विकेट लिए हैं

दाएं हाथ के 129 (46%) बल्लेबाज शिकार हुए

बाएं हाथ के 152 (54%) बल्लेबाज शिकार हुए

 

Advertisement
Advertisement