किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान रविचंंद्रन अश्विन पर जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण उन्हें 12 लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा. आईपीएल के मौजूदा सीजन में अश्विन चौथे ऐसे कप्तान हैं जिन पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल द्वारा जारी बयान के अनुसार,‘धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत यह इस सत्र में टीम का पहला अपराध था. अश्विन पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.’
इससे पहले आईपीएल-12 में धीमी ओवर गति की वजह से विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), अजिंक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स, हटाए गए कप्तान) और रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) पर भी जुर्माना लग चुका है.
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों और शतकीय साझेदारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को फिरोज शाह कोटला में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर आईपीएल के प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है.
क्रिस गेल के आक्रामक अर्धशतक के बावजूद स्पिनर संदीप लामिछाने के तीन विकेट की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को सात विकेट पर 163 रनों पर रोक दिया था. जवाब में दिल्ली ने दो गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली.
इस जीत के बाद दिल्ली दस मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक लेकर तीसरे, जबकि पंजाब इतने ही मैच में पांच जीत के साथ 10 अंकों लेकर चौथे स्थान पर है.