scorecardresearch
 

IPL 2022: इंग्लिश पत्रकार ने IPL पर कसा तंज, तो रविचंद्रन अश्विन ने दिया करारा जवाब

IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है. इससे पहले इंग्लैंड के एक खेल पत्रकार लॉरेंस बूथ ने लीग की आलोचना की है. इस पर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें करारा जवाब दिया है...

Advertisement
X
Ravichandran Ashwin (File Photo)
Ravichandran Ashwin (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से
  • अश्विन ने IPL के आलोचकों को जवाब दिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है. इससे पहले ही लीग को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. इंग्लैंड के एक खेल पत्रकार लॉरेंस बूथ (Lawrence Booth) ने लीग की आलोचना की है, तो उस पर भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें करारा जवाब दिया है. 

Advertisement

दरअसल, लॉरेंस बूथ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए आईपीएल शेड्यूल की आलोचना की थी. उन्होंने लिखा था कि आईपीएल का शेड्यूल क्रिकेटिंग कैलेंडर का छठवां हिस्सा (करीब दो महीने) पूरा ले लेता है. इस पर अश्विन ने जवाब देते हुए कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट इंग्लिश प्रीमियर लीग 6 महीने तक चलती है. 

प्रीमियर लीग साल में छह महीने तक चलती है

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि लॉरेंस बूथ ने ट्वीट कर आईपीएल शेड्यूल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह लीग एक साल का एक तिहायी (छठवां हिस्सा) ले लेती है. इंग्लिश प्रीमियर लीग भी तो होती है. वह तो पूरे छह महीने तक चलती है. हालांकि, उसमें खिलाड़ियों को दो मैच के बीच थोड़ा समय मिल जाता है. वह एक हफ्ते में एक या दो मैच खेलते हैं. 

Advertisement

आईपीएल में क्रिकेट को अलग स्तर तक ले जाने की क्षमता

बेशक, अभी क्रिकेट का उस स्तर (फुटबॉल) तक पहुंचना मुश्किल है. इस पर कई तरह के सवालिया निशान भी हैं. हालांकि, आईपीएल एक वह लीग है, जिसमें क्रिकेट को उस स्तर तक ले जाने की पूरी क्षमता है. सभी क्रिकेट फैन्स, दर्शक, क्रिकेट खेलने वाले देश और स्टेकहोल्डर्स यह बात पहले से जानते हैं. इस आईपीएल के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट के बाकी फॉर्मेट या वर्ल्ड इवेंट को छोटा भी किया जा सकता है.

रविचंद्रन अश्विन इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते नजर आएंगे. राजस्थान टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 5 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है. अश्विन पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आए थे. दिल्ली टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. अश्विन ने अब तक आईपीएल में 167 मैच खेले, जिसमें 145 विकेट झटके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement