इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है. इससे पहले ही लीग को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. इंग्लैंड के एक खेल पत्रकार लॉरेंस बूथ (Lawrence Booth) ने लीग की आलोचना की है, तो उस पर भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
दरअसल, लॉरेंस बूथ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए आईपीएल शेड्यूल की आलोचना की थी. उन्होंने लिखा था कि आईपीएल का शेड्यूल क्रिकेटिंग कैलेंडर का छठवां हिस्सा (करीब दो महीने) पूरा ले लेता है. इस पर अश्विन ने जवाब देते हुए कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट इंग्लिश प्रीमियर लीग 6 महीने तक चलती है.
One-sixth of the year. https://t.co/TYQdAmshYK
— Lawrence Booth (@the_topspin) February 24, 2022
प्रीमियर लीग साल में छह महीने तक चलती है
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि लॉरेंस बूथ ने ट्वीट कर आईपीएल शेड्यूल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह लीग एक साल का एक तिहायी (छठवां हिस्सा) ले लेती है. इंग्लिश प्रीमियर लीग भी तो होती है. वह तो पूरे छह महीने तक चलती है. हालांकि, उसमें खिलाड़ियों को दो मैच के बीच थोड़ा समय मिल जाता है. वह एक हफ्ते में एक या दो मैच खेलते हैं.
आईपीएल में क्रिकेट को अलग स्तर तक ले जाने की क्षमता
बेशक, अभी क्रिकेट का उस स्तर (फुटबॉल) तक पहुंचना मुश्किल है. इस पर कई तरह के सवालिया निशान भी हैं. हालांकि, आईपीएल एक वह लीग है, जिसमें क्रिकेट को उस स्तर तक ले जाने की पूरी क्षमता है. सभी क्रिकेट फैन्स, दर्शक, क्रिकेट खेलने वाले देश और स्टेकहोल्डर्स यह बात पहले से जानते हैं. इस आईपीएल के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट के बाकी फॉर्मेट या वर्ल्ड इवेंट को छोटा भी किया जा सकता है.
रविचंद्रन अश्विन इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते नजर आएंगे. राजस्थान टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 5 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है. अश्विन पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आए थे. दिल्ली टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. अश्विन ने अब तक आईपीएल में 167 मैच खेले, जिसमें 145 विकेट झटके हैं.