Ravichandran Ashwin on Shaheen shah Afridi: भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इन दिनों यूएई में एशिया कप 2022 सीजन खेल रही हैं. दोनों ही टीमें इस समय चोटों से काफी परेशान हैं. भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी चोट के कारण लगातार टीम से बाहर हो रहे हैं.
इनमें सबसे पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और भारतीय जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर बाहर हुए. फिर पाकिस्तानी मोहम्मद वसीम जूनियर और भारतीय रवींद्र जडेजा भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
'आफरीदी की चोट पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका'
भारत और पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच एकदूसरे के खिलाफ खेला था. इसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रविवार (4 सितंबर) को खेला जाएगा. इससे पहले ही भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक नई बहस शुरू कर दी है. यह बहस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने को लेकर है. अश्विन ने यह बात अपने यूट्यूब चैनल पर कही.
दरअसल, अश्विन अपने चैनल पर शाहीन की चोट और पाकिस्तानी गेंदबाजी को लेकर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'जब हमारा पाकिस्तान से पिछला मैच हुआ था, तब शादाब खान और हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की थी. मगर शाहीन आफरीदी ने ओपनिंग को ढेर करते हुए पूरा मैच ही बदल दिया था. अब टूर्नामेंट से पहले आफरीदी की चोट पाकिस्तान टीम के लिए एक बड़ा झटका रहा है.'
'शाहीन आफरीदी आईपीएल नीलामी में होते, तो...'
अश्विन ने कहा, 'मैंने इस बारे में काफी सोचा कि यदि शाहीन आफरीदी आईपीएल नीलामी में होते, तो यह कितना रोमांचक हो जाता. लंबे कद का बाएं हाथ का तेज गेंदबाज जो नई बॉल से मैच को सेट करता है और आखिरी डेथ ओवर्स में यॉर्कर भी डालता है. यदि वह आईपीएल नीलामी में होता तो उसे 14-15 करोड़ रुपये मिल जाते. मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड की किसी भी टीम के पास ऐसी गेंदबाजी लाइन अप होगी, जिसमें हर बॉलर करीब 140-145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है.'
2008 में आखिरी बार IPL खेले थे पाकिस्तानी प्लेयर
बता दें कि आईपीएल 2008 यानी पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था. राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की अगुवाई में आईपीएल का खिताब जीता था, तब टीम में कामरान अकमल, सोहेल तनवीर जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ी भी थे. 2008 में बाकी टीमों से भी पाकिस्तानी खिलाड़ी खेले थे, लेकिन उस सीजन के बाद कभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में जगह नहीं मिली.