scorecardresearch
 

अश्विन का पंच, सबसे कम टेस्ट में सबसे ज्यादा बार झटके पारी में 5 विकेट

टेस्ट क्रिकेट में 26 पांच विकेट हॉल (किसी टेस्ट पारी में 5+ विकेट) पूरे किए. उन्होंने अपने 51वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisement
X
आर. अश्विन
आर. अश्विन

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन लगातार नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. 30 साल के भारत के इस स्टार ऑफ स्पिनर ने कोलंबो टेस्ट में श्रीलंका की पहली पारी में 5/69 विकेट चटकाए. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 26 पांच विकेट हॉल (किसी टेस्ट पारी में 5+ विकेट) पूरे किए. उन्होंने अपने 51वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले इतने टेस्ट में वकार यूनुस ने 20 और इयान बॉथम ने 19 बार पांच विकेट हॉल पूरे कर पाए थे.

अश्विन ने 10 दिनों में दूसरी बार सर रिचर्ड हैडली को पीछे छोड़ा

 51 टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

 26 बार आर. अश्विन (भारत)

 20 बार वकार यूनुस (पाकिस्तान)

 19 बार इयान बॉथम (इंग्लैंड)

 सबसे तेज: 26वीं बार पांच विकेट हॉल

 51 टेस्ट, आर. अश्विन (भारत)

 63 टेस्ट, रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड)

Advertisement

 65 टेस्ट, मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

51 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट

284* - आर. अश्विन (भारत)

269 - डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया)

भारत की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

35 अनिल कुंबले (132 टेस्ट)

26 आर. अश्विन (51 टेस्ट)

25 हरभजन सिंह (103टेस्ट)

23 कपिल देव (131टेस्ट)

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

67 मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट)

37 शेन वॉर्न (145 टेस्ट)

36 रिचर्ड हैडली (86 टेस्ट)

35 अनिल कुंबले (132 टेस्ट)

31 रंगना हेराथ (83* टेस्ट)

29 ग्लैन मैक्ग्रा (124 टेस्ट)

27 इयान बॉथम (102 टेस्ट)

26 आर. अश्विन (51 टेस्ट)

 

Advertisement
Advertisement