scorecardresearch
 

Ravichandran Ashwin Retirement Speech: रव‍िचंद्रन अश्व‍िन रिटायरमेंट स्पीच में हुए भावुक... कोहली-रोहित के अलावा इन 2 क्रिकेटर्स को किया याद

Ravichandran Ashwin Retirement Speech: भारत के दिग्गज ऑफ स्प‍िनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस दौरान अपने रिटायरमेंट स्पीच में विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा दो क्रिकेटरों को भी याद किया.

Advertisement
X
रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने गाबा टेस्ट के बाद र‍िटायरमेंट का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में क‍िया, इस दौरान रोहित शर्मा भी नजर आए(Credit: BCCI)
रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने गाबा टेस्ट के बाद र‍िटायरमेंट का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में क‍िया, इस दौरान रोहित शर्मा भी नजर आए(Credit: BCCI)

Ravichandran Ashwin Retirement Speech: रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (18 दिसंबर) को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ड्रॉ के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की. इसके साथ ही अश्विन ने 14 साल के करियर को अलविदा कह दिया. रिटायरमेंट के समय 38 वर्षीय अश्विन गेंदबाजों और ऑलराउंडर की ICC टेस्ट रैंकिंग में क्रमशः पांचवीं और तीसरी पोजीशन पर काबिज थे. वह क्रिकेट जगत में 'अश्व‍िन अन्ना' के नाम से भी पॉपुलर थे. अश्व‍िन हाल के दिनों में यूट्यूब और सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हो गए थे. 

Advertisement

ब्रिस्बेन टेस्ट के अंत में रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए अश्व‍िन ने कहा- इंटरनेशनल लेवल पर एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में यह मेरा आखिरी दिन है. मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के रूप में मुझमें अभी भी कुछ दम बाकी है, लेकिन मैं इसे उजागर करना चाहूंगा... क्रिकेट से जुड़े क्लबों में मेरा यह प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन यह आखिरी दिन हे. मैंने खूब इंजॉय किया. 

अश्व‍िन ने आगे कहा- मैंने रोहित और अपने कई अन्य साथियों के साथ मिलकर बहुत सारी यादें संजोई हैं. भले ही मैंने पिछले कुछ सालों में कुछ ख‍िलाड़‍ियों (पुराने ख‍िलाड़‍ियों) के साथ ना खेला हो.  इस दौरान अश्व‍िन ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और साथी खिलाड़ियों और कोच को थैंक्स कहा. 

Advertisement

अपने संक्ष‍िप्त रिटायरमेंट स्पीच में अश्व‍िन ने कहा- रोहित, विराट [कोहली], अजिंक्य [रहाणे], [चेतेश्वर] पुजारा, जिन्होंने विकेट के पीछे कैच लपके और मुझे विकेट दिलाए कि मैं पिछले कुछ सालों में सफल रहा. इस दौरान अश्व‍िन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भी थैंक्स कहा. 

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए अश्विन आने वाले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में वापसी करने के लिए तैयार हैं. वहीं वो तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) और अन्य क्लब-स्तरीय क्रिकेट में खेलना रख सकते हैं.

अश्विन गुरुवार को भारत लौट आएंगे. संन्यास की घोषणा से पहले उन्हें ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ भावुक होते देखा गया. कोहली ने उनके कंधे पर हाथ रखा था और अश्विन को अपनी आंखें पोछते देखा गया.

अश्व‍िन टेस्ट मैचों में अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे. जिसके दौरान उन्होंने 106 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से आखिरी टेस्ट एडिलेड में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेला गया डे-नाइट मैच था. 250, 300 और 350 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज़ अश्विन ने कुल 537 विकेट लिए हैं, जो उन्हें टेस्ट इतिहास में सबसे  ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सर्वकालिक सूची में सातवें स्थान पर रखता है. वहीं गाबा मैच के बाद ड्रेस‍िंंग रूम में भी अश्व‍िन ने टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों को संबोध‍ित क‍िया. देखें वो वीड‍ियो 

Advertisement

अश्व‍िन ने 37 बार झटके पांच विकेट 
टेस्ट मैचों में अश्विन ने 37 बार पांच विकेट झटके. इसमें डेब्यू मैच में पांच विकेट शाम‍िल हैं. वह शेन वॉर्न के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है. मुथैया मुरलीधरन ने पांच विकेट हॉल 67 बार कंपलीट किया. 

अश्व‍िन ने सबसे ज्यादा बार बाएं हाथ के बल्लेजों को आउट कि‍या 
अपने संन्यास के समय अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ( 268) बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने का रिकॉर्ड है. वह निचले क्रम में एक उपयोगी बल्लेबाज थे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन भी बनाए हैं, जिसमें छह शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं.

एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड 
वहीं रव‍िचंद्रन अश्व‍िन एक ही टेस्ट में सबसे ज्यादा बार शतक और पांच विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड उनके नाम है, जो इयान बॉथम (5) से ही पीछे है. अश्व‍िन ने ऐसा 4 बार किया. 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के वाले उन तीन टेस्ट ऑलराउंडरों में से एक हैं, जिन्होंने 3000 से अधिक टेस्ट रन और 500 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 11 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता. जो मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक हैं. 

Advertisement

2011 की वनडे वर्ल्ड कप टीम में थे अश्व‍िन 
2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 4.93 की इकोनॉमी और 33.20 के एवरेज से 156 विकेट लिए. उन्होंने इस फॉर्मेट में 707 रन भी बनाए. उन्होंने टी20I में 65 बार खेला और सबसे छोटे फॉर्मेट में 72 विकेट लिए. 

2015 में म‍िला अर्जुन पुरस्कार...
रव‍िचंद्रन अश्व‍िन को 2015 में भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 2016 में आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के साथ-साथ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड भी दिया गया था. उन्हें 2011-20 के दशक की आईसीसी टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया था. 

अश्व‍िन टेस्ट क्रिकेट का र‍िकॉर्ड 
गेंदबाजी- 106 टेस्ट, 537 विकेट, 7/59  पारी में बेस्ट बॉलिंग, 13/140 मैच में बेस्ट बॉलिंग, 24.00 एवरेज    
बल्लेबाजी- 106 टेस्ट, 151 पारी,  3503 रन, 124 उच्चतम, 25.75 एवरेज

अश्व‍िन का वनडे (ODI) क्रिकेट का र‍िकॉर्ड 
गेंदबाजी: 116 मैच, 156 विकेट,  4/25 बेस्ट बॉलिंग, 33.20 एवरेज
बल्लेबाजी: 116 मैच, 63 पारी, 707 रन, 65 उच्चतम, 16.44 एवरेज

अश्व‍िन का 20 इंटरनेशनल क्रिकेट का रिकॉर्ड 
गेंदबाजी: 65 मैच, 72 विकेट, 4/8 बेस्ट बॉलिंग, 23.22 एवरेज
बल्लेबाजी: 65 मैच, 19 पारी, 184 रन, 31* उच्चतम, 26.28 एवरेज

Advertisement

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement