scorecardresearch
 

भारत की स्थिति मजबूत: आर अश्विन

भारतीय ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में है.

Advertisement
X
आर अश्विन
आर अश्विन

भारतीय ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में 408 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 211 रनों पर चार विकेट चटका दिए हैं.
भारत के लिए उमेश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि अश्विन ने एक विकेट हासिल किया.

अश्विन ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम इस समय मजबूत स्थिति में हैं. शुक्रवार को यदि हम शुरुआती सत्र में अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो हमारे पास बढ़त हासिल करने का मौका रहेगा.'

अश्विन एडिलेड ओवल में हुए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल थे और उनकी जगह कर्ण शर्मा को टीम में शामिल किया गया था. अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट से वापसी करते हुए बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और शुरुआती 10 ओवरों में 18 रन देकर शेन वाटसन का अहम विकेट चटकाया.

Advertisement

अश्विन ने कहा, 'वाटसन स्ट्रेट शॉट खेलने के मूड में लग रहे थे और मुझे लगा कि मैं उन्हें सपाट, सीधी और तेज गति से चकमा दे सकता हूं.' ऑस्ट्रेलिया के नवनियुक्त कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 65) ने हालांकि दूसरा स्पेल लेकर आए अश्विन की गेंदों पर जमकर रन बनाए.

Advertisement
Advertisement