टीम इंडिया के ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि विपक्षी टीम को सम्मान करने का जीत या हार से कोई लेना-देना नहीं है. 36 साल के रविचंद्रन अश्विन का यह बयान पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा के दिए गए हालिया स्टेटमेंट के बाद आया है. रमीज राजा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत ने पाकिस्तानी टीम को अब सम्मान देना शुरू कर दिया है.
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए रोचक मैच
पिछले 12 महीनों में पाकिस्तान ने भारतीय टीम के खिलाफ तीन में से दो मैच जीते हैं. सबसे पहले उसने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मेन इन ब्लू को दस विकेट से पराजित किया था. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की पहली जीत थी. फिर एशिया कप 2022 के सुपर-चार स्टेज में भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं ग्रुप-मैच में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी.
आर. अश्विन ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच के बाद कहा, 'विपक्ष का सम्मान करना कोई ऐसी चीज नहीं है जो जीत और हार के साथ आती हो. हम निश्चित रूप से उस पाकिस्तानी पक्ष का सम्मान करते हैं. लेकिन देखिए, यह क्रिकेट का खेल है. यह प्रतिद्वंद्विता काफी बड़ी है और दोनों देशों के लोगों के लिए बहुत मायने रखती है. लेकिन दिन के अंत में बतौर क्रिकेटर और इस खेल को खेलने वाले व्यक्ति के रूप में आप समझते हैं कि जीत और हार खेल का हिस्सा है. खासकर टी20 प्रारूप में अंतर काफी का करीब होता है.'
राजा ने कही थी ये बात
इससे पहले रमीज राजा ने कहा था कि पाकिस्तान ने भारतीय टीम के खिलाफ अपने पिछले कुछ मैचों से अंडरडॉग होने का तमगा छोड़ना शुरू कर दिया है. रमीज राजा ने कहा, 'यह स्किल और टैलेंट से अधिक एक मानसिक मैच है. इसलिए दि आप स्वभाव से मजबूत हैं एवं मानसिक रूप से केंद्रित हैं और हार मानने को तैयार नहीं हैं, तो कोई भी छोटी टीम एक बड़ी टीम को हरा सकती है. पाकिस्तान जब भी भारत के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करता था तो वह अंडरडॉग रहता था. लेकिन हाल ही में उन्होंने हमारा सम्मान करना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्हें लग रहा है कि पाकिस्तान कभी भी हरा सकता है.'
वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच PAK से
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ही करने जा रही है. अपने शुरुआती मैच से पहले भारत को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अभ्यास मैच खेलने हैं. भारतीय टीम इन अभ्यास मैचों के लिए ब्रिसबेन रवाना होने से पहले पर्थ में अभ्यास कर रही है. अश्विन ने सोमवार को पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की. हालांकि अश्विन ने टीम के अन्य साथियों के साथ रविवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गये टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का जरूर लुत्फ उठाया था.