भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि वह पूरी तरह फिट होने के करीब हैं. अश्विन ने यह भी भरोसा जताया है कि वह दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में टीम के लिए योगदान दे सकेंगे.
अश्विन को कानपुर में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए पहले एकदिवसीय मैच के दौरान चोट लगी थी. उसके बाद से वह टीम में वापसी नहीं कर सके. भारत यह सीरीज 2-3 से हार गया.
टी-20 और एकदिवसीय सीरीज में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम अपने सबसे अच्छे स्पिन गेंदबाज अश्विन पर आश्रित है क्योंकि वह उसे टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं.
'काफी सशक्त है दक्षिण अफ्रीकी टीम'
अश्विन ने कहा, 'मैं पूरी तरह फिट होने के करीब हूं. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी करने को लेकर आश्वस्त हूं. हम वनडे सीरीज में खराब नहीं खेले. हमने पिछड़ने के बाद भी बराबरी की लेकिन मुंबई में कुछ भी हो सकता था.' उन्होंने कहा कि टेस्ट सीरीज में कुछ भी हो सकता है क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी टीम काफी सशक्त है और वनडे सीरीज में जीत के बाद उसे काफी बल भी मिला है.
बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 नवंबर को मोहाली में शुरू होगा. दूसरा मैच बेंगलुरु, तीसरा मैच नागपुर और चौथा मैच दिल्ली में खेला जाएगा.
- इनपुट IANS