scorecardresearch
 

Ashwin, Ind vs Eng 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच के बीच भारतीय टीम को तगड़ा झटका... 500 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन हुए बाहर, जानिए मामला

Ashwin withdraws from Ind vs Eng 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे राजकोट टेस्ट के दौरान भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बीच मैच से नाम वापस ले लिया है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी राजकोट टेस्ट में आज तीसरे दिन का खेल होगा.

Advertisement
X
भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन.
भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन.

Ashwin withdraws from Ind vs Eng 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे राजकोट टेस्ट के दौरान भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बीच मैच से नाम वापस ले लिया है. उन्होंने फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल प्रभाव से नाम वापस लिया है.

Advertisement

अश्विन अब अपने घर लौट गए हैं. हालांकि उनकी जगह अब प्लेइंग-11 में किसे शामिल किया जाएगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी राजकोट टेस्ट में आज तीसरे दिन का खेल होगा.

मैच में अब तक का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें: राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड का काउंटर अटैक, डकेट ने तूफानी शतक जड़कर टीम को संभाला

बीसीसीआई ने जारी किया ये बयान

इस गंभीर परिस्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम के साथी खिलाड़ियों और स्टाफ समेत सभी सदस्यों का अश्विन और उनके परिवार को पूरा सपोर्ट है. बीसीसीआई ने कहा कि खिलाड़ियों और उनके परिवार का स्वास्थ्य बेहद जरूरी है.

बीसीसीआई ने फैन्स और अन्य लोगों से यह भी अपील की है कि वो खिलाड़ियों और उनके फैमिली की प्राइवेसी बनाए रखें, क्योंकि वो इस समय चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं. भारतीय बोर्ड और टीम अश्विन को ऐसी स्थिति में हर सुविधा देना जारी रखेगी. कोई भी जरूरत होगी, तो उसके लिए अश्विन से बातचीत जारी रहेगी.

Advertisement

पहली पारी में इंग्लैंड टीम 238 रनों से पीछे

दरअसल, मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 445 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 2 विकेट गंवाकर 207 रन बना लिए हैं. टीम तीसरे दिन इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी.

इंग्लैंड के लिए बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन बनाकर नाबाद हैं. यही दोनों तीसरे दिन खेल शुरू भी करेंगे. भारतीय टीम के लिए अब तक स्पिन स्टार रविंचंद्रन अश्विन और पेसर मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया है. 

अश्विन ने राजकोट टेस्ट में रचा इतिहास

बता दें कि राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन (16 फरवरी) ही अश्विन ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने जैक क्राउली को अपना 500वां शिकार बनाया. इस तरह अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. अश्विन से आगे सिर्फ पूर्व स्पिनर दिग्गज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 619 विकेट झटके.

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट 
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 185* टेस्ट- 696* विकेट
अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट
नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 127* टेस्ट- 517* विकेट
रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2023): 98* टेस्ट- 500* विकेट

Live TV

Advertisement
Advertisement