scorecardresearch
 

IND vs SA, Ravichandran Ashwin: संकटमोचक अश्विन, पिछले एक साल में कई बार बचाई टीम इंडिया की बिगड़ी पारी

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने साल 2021में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मुकाबले जीते. टीम की इस सफलता में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का अहम रोल रहा था. 35 साल के अश्विन पिछले साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

Advertisement
X
R Ashwin (getty)
R Ashwin (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अश्विन ने बल्ले से भी साबित की है उपयोगिता 
  • जोहानिसबर्ग की पहली पारी में बनाए 46 रन

IND vs SA, Ravichandran Ashwin: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने साल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मुकाबले जीते. टीम की इस सफलता में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का अहम रोल रहा था. 35 साल के अश्विन पिछले साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. इस प्रदर्शन के चलते वह आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर बनने की भी रेस में हैं.

Advertisement

वैसे, अश्विन गेंद के अलावा बल्ले से भी कई मौकों पर भारत के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं. सोमवार को जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में भी यही नजारा देखने को मिला. अश्विन ने भारत की पहली पारी में 50 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल थे. अश्विन की पारी का ही नतीजा था कि भारतीय टीम दो सौ के आंकड़े को पार कर सकी. अन्यथा, एक वक्त 175 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा था.

रहाणे से बेहतर साबित हुए अश्विन

चौंकाने वाली बात यह है कि साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन का एवरेज पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे से  बेहतर रहा था. अश्विन ने साल 2021 में नौ मैचों में 25.35 की औसत से 355 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक लगाया था. वहीं, रहाणे ने 13 टेस्ट मैचों में 20.82 की एवरेज से 479 रन बनाए थे.

Advertisement

सिडनी टेस्ट मैच में अश्विन की 39 रनों की जुझारू पारी को कौन भूल सकता है, जहां उन्होंने दर्द में होने के बावजूद हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत के लिए टेस्ट मैच बचाया था. कानपुर टेस्ट मैच में भी अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ शानदार पार्टनरशिप कर भारतीय पारी को संभाल लिया था.

नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने अब तक 83 टेस्ट मैचों की 117 पारियों में 27.36 की औसत से 2816 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 11 अर्धशतक निकले. अश्विन ने चार शतक वेस्टइंडीज और एक शतक इंग्लिश टीम के खिलाफ लगाया है.

... कपिल देव को पीछे छोड़ने का मौका

जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में बल्ले से धमाका करने के बाद अश्विन विकेट्स के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं. अश्विन छह विकेट लेते ही कपिल देव को पीछा छोड़ टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. अश्विन ने अबतक 83 टेस्ट मैचों में 24.14 की औसत से 429 विकेट चटकाए हैं. वहीं कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 431 विकेट चटकाए थे. अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.

Advertisement

अश्विन के टेस्ट शतक :

103 रन बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई, 2011
124 रन बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2013
113 रन बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016
118 रन बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, 2016
106 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021




 

Advertisement
Advertisement