scorecardresearch
 

रवींद्र जडेजा ने IPL में लगाया विकेटों का शतक, यह गेंदबाज टॉप पर

रवींद्र जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स के स्टीव स्मिथ को अंबति रायडू के हाथों कैच आउट करवा कर आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. रवींद्र जडेजा आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने वाले 10वें भारतीय और कुल 13वें गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja (Photo Courtesy by BCCI)
Ravindra Jadeja (Photo Courtesy by BCCI)

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में विकेटों का शतक पूरा कर लिया है. रवींद्र जडेजा आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने वाले 10वें भारतीय और कुल 13वें गेंदबाज बन गए हैं. रवींद्र जडेजा ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के स्टीव स्मिथ को अंबति रायडू के हाथों कैच आउट करवा कर आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए.

जडेजा से पहले भारतीय गेंदबाजों में अमित मिश्रा, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, आशीष नेहरा, विनय कुमार और जहीर खान आईपीएल में विकेटों का शतक पूरा कर चुके हैं.  

इस लिस्ट में 10 भारतीयों के अलावा तीन विदेशी गेंदबाज भी शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में 100 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. लसिथ मलिंगा आईपीएल में 100 और 150 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज हैं. उनके नाम ही इस लीग में सबसे ज्यादा 157 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.

Advertisement

लसिथ मलिंगा के बाद दूसरे नंबर पर भारत के लेग स्पिनर अमित मिश्रा हैं, जिन्होंने अब तक आईपीएल में 149 विकेट चटकाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने राहुल त्रिपाठी और स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया.

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. लसिथ मलिंगा - 157 विकेट

2. अमित मिश्रा - 149 विकेट

3. पीयूष चावला - 144 विकेट

4. ड्वेन ब्रावो - 143 विकेट

5. हरभजन सिंह - 141 विकेट

6. भुवनेश्वर कुमार - 123 विकेट

7. रविचंद्रन अश्विन - 118 विकेट

8. सुनील नरेन - 115 विकेट

9. उमेश यादव - 113 विकेट

10. आशीष नेहरा - 106 विकेट

11. विनय कुमार - 105 विकेट

12. जहीर खान - 102 विकेट

13. रवींद्र जडेजा - 100 विकेट

Advertisement
Advertisement