scorecardresearch
 

Ravindra Jadeja: दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा ने घोषित की पारी, ट्रेंड होने लगे राहुल द्रविड़

भारत ने अपनी पहली पारी 574 रनों पर घोषित की. तब रवींद्र जडेजा 175 रनों पर नाबाद थे, लेकिन पारी घोषित हो गई. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों के इसपर अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

Advertisement
X
Rahul Dravid, Ravindra Jadeja (File)
Rahul Dravid, Ravindra Jadeja (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-श्रीलंका के बीच मोहाली में पहला टेस्ट मैच
  • टीम इंडिया ने 574/8 घोषित की पहली पारी

भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच मोहाली में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 574 रनों का पहाड़ स्कोर बनाया है, इसमें ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार 175 रनों की पारी खेली. भारत ने जब अपनी पारी घोषित की, तब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नाबाद थे. ऐसे में अब फैन्स सवाल कर रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा को दोहरा शतक पूरा नहीं करने दिया गया.

Advertisement

दरअसल, दूसरे दिन टी से ठीक पहले जब कुछ ही ओवर बचे थे तब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले और बाउंड्री के पास आए. वहां बैठे कुलदीप यादव समेत अन्य प्लेयर्स को पारी घोषित करने का मैसेज दिया, ताकि वह ग्राउंड में जाकर रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को संदेश दे दें. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा ने खुद पारी घोषित करने का इशारा कर दिया.

जब पारी घोषित हुई, तब रवींद्र जडेजा 175 रनों पर नाबाद थे और तेज़ी से रन बटोर रहे थे. रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी में 17 चौके और 3 छक्के जड़े. शतक जड़ने के बाद तो रवींद्र जडेजा ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी थी और तेज़ी से रन बटोरे थे. यही कारण रहा कि फैन्स को लगा कि अगर रवींद्र जडेजा को कुछ और ओवर मिलते, तो वह अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ सकते थे. 

Advertisement

तब सचिन तेंदुलकर और अब रवींद्र जडेजा 

जब ऐसा हुआ तो फैन्स को कोच राहुल द्रविड़ याद आए, जो पहले भी इसी तरह के फैसले को लेकर विवादों में रह चुके हैं. राहुल द्रविड़ जब टीम इंडिया के कप्तान थे, अब टीम इंडिया के हेड कोच हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में जब मुल्तान में सचिन तेंदुलकर 194 पर नाबाद थे, तब राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी थी. हर कोई उस वक्त हैरान था और ये एक बड़े विवाद की वजह बना था. 

आज जब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच हैं, तब कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा को लेकर यह फैसला किया और लोगों को फिर पुराने किस्से की याद आई. कई तरह के मीम्स बने कि यह भी कोच राहुल द्रविड़ का ही फैसला रहा होगा. 

बता दें कि मोहाली में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. टीम इंडिया ने पहली पारी में 574 रन बनाए और आठ विकेट खोकर अपनी पारी घोषित कर दी. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 175 रन, ऋषभ पंत ने 96 रनों की पारी खेली. पूर्व कप्तान विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट है, उन्होंने पहली पारी में 45 रन बनाए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement