Ravindra Jadeja in IPL 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बल्ले-बल्ले हो गई है. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा रुपए देते हुए रिटेन किया है. ऐसे में खबरें चल रही हैं कि जडेजा को धोनी की जगह चेन्नई टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है.
इन सभी खबरों के बीच जडेजा अपने एक नए ट्वीट से चर्चाओं में आ गए हैं. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ''नंबर 8 मेरे लिए बहुत जल्दी है! मुझे 11 पर रखो.'' इस पोस्ट के मायने यह मान सकते हैं कि वे अब आईपीएल में नंबर-11 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
फैंस ने दिया मजेदार रिएक्शन
हालांकि, जडेजा ने अपनी पोस्ट में दो हंसने वाली इमोजी भी लगाई हैं. यानी वे इस बात को शायद मजाक में कह रहे हैं, क्योंकि जडेजा स्पिनर के साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने चेन्नई टीम के लिए कई बार मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं. एक फैन ने रिप्लाई करते हुए कहा कि नंबर-8 ही ठीक है. आपको 37 रन बनाने के लिए सिर्फ 6 बॉल चाहिए रहती हैं.
No. 8 is ok. You need just 6 balls to score 37 😀 pic.twitter.com/Mvs3biW03Q
— ART (@AshokRajT1) January 29, 2022
जडेजा ने नंबर-7 पर सबसे ज्यादा बल्लेबाजी की
जडेजा ने अब तक टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) नंबर-4 से 9 तक बल्लेबाजी की है. जडेजा ने नंबर-7 पर सबसे ज्यादा 116 मैच में बल्लेबाजी की, जिसमें 30.32 की औसत से 2487 रन बनाए. जडेजा ने अपना एकमात्र इंटरनेशनल शतक (टेस्ट में) इसी नंबर पर लगाया है. इसके बाद जडेजा ने नंबर-8 पर 50 मैच खेले, जिसमें 30.58 की औसत से 1407 रन बनाए. जडेजा ने टीम इंडिया के लिए नंबर-4, 5 और 6 पर भी बल्लेबाजी की है.
Embracing all the Yell♾️ve #EverywhereWeGo! #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/WU3A6YrEiu
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) January 15, 2022
धोनी की जगह जडेजा कर सकते हैं CSK की कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई टीम ने रिटेंशन में एक बड़ा दांव खेला है. उन्होंने IPL 2022 सीजन के लिए जडेजा को पहले नंबर के खिलाड़ी के तौर पर टीम में रिटेन किया.
जबकि अभी तक चेन्नई की कमान संभालते रहे धोनी को दूसरे नंबर के खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया. चेन्नई फ्रेंचाइजी ने जडेजा को 16 करोड़ रुपए और धोनी को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. दोनों के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़) और मोईन अली (8 करोड़) को रिटेन किया.