scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह की हो सकती है वापसी

वर्ल्ड कप 2015 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 6 जनवरी को होना है, इस बीच टीम में एक बड़े फेरबदल की खबरें आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोटिल रवींद्र जडेजा का वर्ल्ड कप से बाहर होना तय है जबकि युवराज सिंह की टीम में वापसी हो सकती है.

Advertisement
X
युवराज सिंह और रवींद्र जडेजा
युवराज सिंह और रवींद्र जडेजा

वर्ल्ड कप 2015 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 6 जनवरी को होना है, इस बीच टीम में एक बड़े फेरबदल की खबरें आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोटिल रवींद्र जडेजा का वर्ल्ड कप से बाहर होना तय है जबकि युवराज सिंह की टीम में वापसी हो सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि युवी को 30 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन इसके बाद इस धाकड़ क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन करके बीसीसीआई की चयन समिति का ध्यान अपनी ओर खींचा है. युवी ने पंजाब के लिए खेलते हुए लगातार तीन सेंचुरी जड़ी और पांच विकेट भी झटके.

कंधे की चोट से परेशान हैं जडेजा
टीम इंडिया के ऑलराउंडर जडेजा इस समय कंधे की चोट से उबर रहे हैं. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि वो कब तक मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह फिट हो सकेंगे. इस चोट के चलते जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल सके. इसी चोट के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटना पड़ा था. फिलहाल वो चेन्नई में फिजियो नितिन पटेल के साथ इस चोट से उबर रहे हैं.

Advertisement

युवी की वापसी का खुला रास्ता!
हालांकि युवराज की वापसी आसान नहीं होगी. इस हरफनमौला खिलाड़ी को 30 संभावितों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था और बीसीसीआई को आईसीसी से खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट पॉलिसी के बारे में बात करनी पड़ेगी. जडेजा अगर टीम में शामिल होते भी हैं तो वर्ल्ड कप से उन्हें किसी भी तरह की मैच प्रैक्टिस नहीं होगी. तो यह देखना होगा कि सेलेक्शन कमिटी क्या 6 जनवरी को क्या दांव खेलती है.

युवी पर भरोसा बढ़ा
30 संभावितों की लिस्ट से बाहर हुए युवराज सिंह ने रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हरियाणा के खिलाफ उन्होंने 59 और 130 रनों की पारिया खेली और एक विकेट भी झटका, इसके बाद महाराष्ट्र के खिलाफ युवी ने एक विकेट झटका और 136 और 13 रनों की पारियां खेली. सौराष्ट्र के खिलाफ युवी के बल्ले से एक और सेंचुरी निकली. उन्होंने 182 रनों की पारी खेली और 3 विकेट भी लिए.

Advertisement
Advertisement