सुरेश रैना, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, मोहित शर्मा, वरुण एरोन के बाद अब टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की बारी है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौटते ही वो सगाई के बंधन में बंधने वाले हैं.
27 वर्षीय रविंद्र जडेजा शुक्रवार को अपने से दो साल छोटी रीवाबा के साथ अपने गृहनगर राजकोट में सगाई करने जा रहे हैं. सगाई का कार्यक्रम उनके खुद के रेस्तरां जड्डू फूड फील्ड में संपन्न होगा. रीवाबा भी राजकोट से हैं और स्थानीय कॉन्ट्रैक्टर हरदेव सिंह सोलंकी की बेटी हैं. रीवाबा के चाचा हरीश सोलंकी गुजरात कांग्रेस से जुड़े हुए हैं.
रीवाबा ने राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और पिछले कुछ महीने से दिल्ली में रह कर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं.
रीवाबा का परिवार राजकोट के सरिता विहार सोसाइटी में रहता है. इन दोनों की सगाई हरेश राज्यगुरु नामक पुरोहित कराएंगे.
16 टेस्ट, 126 एकदिवसीय और 25 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके रविंद्र जडेजा को आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है. हालांकि वो दक्षिण अफ्रीकी दौरे के चयन के लिए मौजूद रहेंगे.