scorecardresearch
 

वेस्टइंडीज में कुछ यूं साइकिल की सैर का मजा ले रहे हैं जडेजा, देखें फोटो

इस दौरे पर अभी तक एक भी मैच न खेलने वाले रवींद्र जडेजा कुछ अलग ही तरीके से अपना समय बिता रहे हैं.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा

Advertisement

वेस्टइंडीज पर दूसरे वनडे में मिली 105 रनों की जोरदार जीत के बाद टीम इंडिया अब तीसरे वनडे के लिए उत्साह से लबरेज है. पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे शुक्रवार को एंटीगा में खेला जाएगा. भारत इस वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है. और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में शुक्रवार को होने वाले तीसरे वनडे में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी.

इस दौरे पर अभी तक एक भी मैच न खेलने वाले रवींद्र जडेजा कुछ अलग ही तरीके से अपना समय बिता रहे हैं. दरअसल, रवींद्र जडेजा सुबह-सुबह एंटीगा की सड़कों पर साइकिल लेकर उतरें हैं और साइकिल से सैर का आनंद ले रहे हैं. जडेजा की इस तस्वीर को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बीसीसीआई ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, अर्ली मॉर्निंग राइड “@royalnavghan #TeamIndia #WIvIND #BleedBlue.”

Advertisement

 

 

Early morning ride - @royalnavghan #TeamIndia #WIvIND #BleedBlue

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा घोड़ों की सैर करने के भी बहुत शौकीन हैं और जब वो क्रिकेट से दूर कुछ फुर्सत के पल निकालते हैं, तो वो अपना पूरा समय घोड़ों के साथ ही बिताते हैं. रवींद्र जडेजा क्रिकेट के अलावा घोड़ों के प्रति अपने प्रेम को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं.

 

 

Manek needs training classes 👈🏻✌🏻️#royalrajput #horsetraining

A post shared by Ravindrasinh Jadeja (@royalnavghan) on

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जामनगर से कुछ ही दूरी पर स्थित उनके फॉर्महाउस में व्यस्तता से समय निकालते हुए घोड़ों के साथ समय बिताना उनका पसंदीदा शौक है. इनमें से तीन घोड़े केसर, धनराज और गंगा उनके खास हैं. घोड़ों के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा चुकी हैं.

Advertisement

 

 

From " boy to man "😂👈🏻one of the most attractive stallion #veer #royalrajput

A post shared by Ravindrasinh Jadeja (@royalnavghan) on

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आपको बता दें कि इस महीने खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के खेले गए पांच मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही ले पाए हैं. उनका इस टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलिंग फिगर 43 रन देकर 2 विकेट का था. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 5.92 का रहा है.

इसके अलावा रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हार्दिक पंड्या को रन आउट करने की वजह से फैंस के निशाने पर भी रहे हैं. पंड्या के रनआउट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा रवींद्र जडेजा पर फूटा था. लोगों ने कई GIFs, फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए जडेजा का मजाक उड़ाया और उनकी आलोचना भी की थी.

खैर, टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत को अपने वेस्टइंडीज दौरे में पांच वनडे मैचों के अलावा एक टी20 मैच भी खेलना है. वनडे सीरीज में शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजी में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement