scorecardresearch
 

जडेजा बने टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े लेफ्ट आर्म बॉलर, जॉनसन को पछाड़ा

कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने लंच के पहले दो विकेट चटकाकर यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा

Advertisement

रवींद्र जेडजा ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जडेजा न सिर्फ सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर बन गए, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टेस्ट खेलते हुए डेढ़ सौ विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बने. इस लिहाज से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को पीछे छोड़ा. कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने लंच के पहले दो विकेट चटकाकर यह उपलब्धि हासिल की.

सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज

32 टेस्ट, रवींद्र जेडजा

34 टेस्ट, मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)

35 बिल जॉन्सटन (ऑस्ट्रेलिया)

वैसे सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट पूरे करने वाले ओवरऑल गेंदबाजों में इंग्लैंड के सिडनी बर्न्स का नाम सबसे ऊपर है. इस तेज गेंदबाज ने अपने 24वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर ली थी.

Advertisement

सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर की बात करें, तो अबतक यह रिकॉर्ड वीनू मांकड़ के नाम था, जिन्होंने 40 टेस्ट में अपने डेढ़ सौ विकेट पूरे किए थे, जबकि बिशन सिंह बेदी ने 41वें टेस्ट में इस जादुई आंकड़े को छुआ था.

सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर

 32 टेस्ट रवींद्र जेडजा

 40 टेस्ट वीनू मांकड़

 41 टेस्ट बिशन सिंह बेदी

 78 टेस्ट रवि शास्त्री

भारत की ओर से सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट पूरे करने वाले स्पिनर

 29 - आर. अश्विन

 32 - रवींद्र जेडजा

 34 - इरापल्ली प्रसन्ना/अनिल कुंबले

 35 -हरभजन सिंह

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट पूरे करने वाले स्पिनर

28 - क्लैरी ग्रिमेट (ऑस्ट्रेलिया)

29 - हग टेफील्ड (द. अफ्रीका)

29 - सईद अजमल (पाकिस्तान)

29- आर. अश्विन (भारत)

31 - स्टुअर्ट मैक्गिल/शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया

32 - रवींद्र जडेजा

इसके साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में रवींद्र जडेजा 101 विकेट ले चुके हैं. और उनके विकेटों की कुल संख्या 150 पर जा पहुंची है.

 

Advertisement
Advertisement