scorecardresearch
 

रविन्द्र जडेजा को गिफ्ट में मिली ऑडी-7

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा इस महीने की 17 तारीख को विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जीवन की नई पारी शुरू करने जा रहे जडेजा को उनके ससुर हरदेव सिंह ने एक सफेद ऑडी-7TDI गिफ्ट की जिसकी कीमत लगभग 97 लाख रुपये है.

Advertisement
X
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा इस महीने की 17 तारीख को विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जीवन की नई पारी शुरू करने जा रहे जडेजा को उनके ससुर हरदेव सिंह ने एक सफेद ऑडी-7TDI गिफ्ट की जिसकी कीमत लगभग 97 लाख रुपये है.

Advertisement


आईपीएल शुरू होने से पहले जडेजा और उनकी होने वाली पत्नी रीवाबा राजकोट स्थित ऑडी कार के शो रूम में डिलीवरी लेने पहुंचे. सफेद रंग की इस ऑडी कार में लगा मखमली कपड़ा उठाकर कार की डिलीवरी ली गई. कार लेते ही रीवाबा ने कार में तिलक लगाया और शगुन पूरा किया गया. इसके बाद दोनों ने कार में बैठकर ड्राइव का आनंद उठाया. गिफ्ट पा कर खुश रविन्द्र जडेजा ने कहा, ‘ऐसे ससुर सब को मिलें. मेरा सपना था की मैं एक ऐसी ही कार खरीद सकूं जो शादी से पहले ही पूरा हो गया.


जडेजा की होने वाली पत्नी रीवाबा ने राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने कुछ महीने दिल्ली में रह कर सिविल सर्विसेज की तैयारी भी की है.


16 टेस्ट, 126 एकदिवसीय और 37 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके रविंद्र जडेजा आईपीएल 9 में नई टीम गुजरात लायंस के लिए खेल रहे हैं. लायंस की कप्तानी सुरेश रैना के हाथों में है. हालांकि अभी अभी समाप्त हुए वर्ल्ड टी20 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने खेले गए पांच मैचों की दो पारियों में महज 12 रन बनाए जबकि फेंके गए कुल 19 ओवरों में 34 की औसत और 7.16 की इकोनॉमी से चार विकेट चटकाए.

Advertisement


पिछले साल नवंबर में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी एक ऑडी खरीदी थी. विराट के Audi A-8L W12 Quattro की कीमत 1.87 करोड़ रुपये है.

Advertisement
Advertisement