scorecardresearch
 

Ravindra Jadeja: अंग्रेजों के बीच रवींद्र जडेजा ने दिखाया 'हनुमान' अवतार, टेस्ट से पहले जिम में बहाया पसीना

रवींद्र जडेजा के लिए आईपीएल 2022 सीजन अच्छा नहीं रहा था. इसमें उन्होंने 10 मैच खेले थे, जिसमें सिर्फ 116 रन बनाए. बॉलिंग में भी जडेजा कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 5 विकेट लिए.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja (Instagram)
Ravindra Jadeja (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जडेजा IPL 2022 के बाद यह पहला मैच खेलेंगे
  • चोट के बाद वापसी के लिए जडेजा पूरी तरह तैयार

भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. पूर्व कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा समेत लगभग पूरी टीम इंग्लैंड पहुंच गई है. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का पहुंचना अभी बाकी है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है.

Advertisement

टीम इंडिया को एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है. गौरतलब है कि पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम कोरोना मामलों के चलते आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल सकी थी, जो अब होगा. ये इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला होने जा रहा है, क्योंकि चार टेस्ट मैचों के बाद टीम इंडिया 2-1 से आगे है.

ऑलराउंडर जडेजा ने फोटो शेयर किया

इस निर्णायक टेस्ट से पहले भारतीय प्लेयर्स जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी दौरान जडेजा ने अंग्रेजों के बीच अपना हनुमान अवतार दिखाया है. दरअसल, जडेजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह गदा उठाए नजर आ रहे हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में हनुमान चालीसा भी सुनाई दे रही है.

चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हुए थे

Advertisement

बता दें कि जडेजा पिछली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में नजर आए थे. उन्हें इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का कप्तान बनाया गया था. कप्तानी के दबाव के चलते जडेजा की परफॉर्मेंस पर असर पड़ा था और चेन्नई टीम भी शुरुआत 8 में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत सकी थी. ऐसे में जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद वह पसली में चोट के कारण टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए थे.

Ravindra Jadeja Hanuman

जडेजा ने मौजूदा आईपीएल सीजन में 10 मैच खेले थे, जिसमें सिर्फ 116 रन बनाए. बॉलिंग में भी जडेजा कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 5 विकेट लिए. अब वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से मजबूत वापसी करना चाहेंगे. जडेजा इसके लिए जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. हनुमान अवतार के साथ ही उन्होंने मजबूत वापसी की उम्मीद जगाई है.

भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

 

Advertisement
Advertisement