scorecardresearch
 

पुजारा-साहा के बाद मैदान पर चली जडेजा की 'तलवार'

रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी में 5 चौके और दो छक्के जड़े. जडेजा ने कुल 55 गेंदों में 54 रन बनाये. अर्धशतक जड़ने के बाद रवींद्र जडेजा ने अपने अनोखे अंदाज में जश्न भी मनाया.

Advertisement
X
चौथे दिन जडेजा का जलवा
चौथे दिन जडेजा का जलवा

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे रांची टेस्ट का चौथा दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक जड़ा तो वहीं विकेटकीपर रिद्धीमान साहा ने भी अपना शतक पूरा किया. वहीं अंतिम समय में रवींद्र जडेजा ने तूफानी पारी खेल कर फीफ्टी पूरी की.

जडेजा का जलवा
रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी में 5 चौके और दो छक्के जड़े. जडेजा ने कुल 55 गेंदों में 54 रन बनाये. अर्धशतक जड़ने के बाद रवींद्र जडेजा ने अपने अनोखे अंदाज में जश्न भी मनाया.

गेंदबाजी में भी किया कमाल
बल्लेबाजी में अपना दम दिखाने के बाद जडेजा ने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चौथे दिन स्टंप से पहले जडेजा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया. रवींद्र जडेजा ने डेविड वॉर्नर और नाइट वॉचमैन लॉयन को आउट किया.

Advertisement
Advertisement