भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे रांची टेस्ट का चौथा दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक जड़ा तो वहीं विकेटकीपर रिद्धीमान साहा ने भी अपना शतक पूरा किया. वहीं अंतिम समय में रवींद्र जडेजा ने तूफानी पारी खेल कर फीफ्टी पूरी की.
जडेजा का जलवा
रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी में 5 चौके और दो छक्के जड़े. जडेजा ने कुल 55 गेंदों में 54 रन बनाये. अर्धशतक जड़ने के बाद रवींद्र जडेजा ने अपने अनोखे अंदाज में जश्न भी मनाया.
The warrior in @imjadeja celebrates #INDvAUS. India have also declared their innings on 603/9, lead Australia (451) by 152 runs pic.twitter.com/XcHPO0ObEU
— BCCI (@BCCI) March 19, 2017
गेंदबाजी में भी किया कमाल
बल्लेबाजी में अपना दम दिखाने के बाद जडेजा ने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चौथे दिन स्टंप से पहले जडेजा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया. रवींद्र जडेजा ने डेविड वॉर्नर और नाइट वॉचमैन लॉयन को आउट किया.