scorecardresearch
 

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने जडेजा को बताया, ‘बैंकर’ गेंदबाज

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण का मानना है कि राष्ट्रीय टीम से कुछ महीने के लिए बाहर होने पर बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को अपने खेल को समझने और उसमें सुधार करने का मौका मिला जिसका अब उन्हें फायदा मिल रहा है.

Advertisement
X

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण का मानना है कि राष्ट्रीय टीम से कुछ महीने के लिए बाहर होने पर बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को अपने खेल को समझने और उसमें सुधार करने का मौका मिला जिसका अब उन्हें फायदा मिल रहा है. जडेजा ने अब तक टीम के स्पिन विभाग के अगुआ रविचंद्रन अश्विन का अच्छा साथ दिया है. इन दोनों ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 12-12 विकेट लिए हैं.

जडेजा हमारा ‘बैंकर’ गेंदबाज
अरुण ने दूसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद कहा, ‘मेरा मानना है कि उसे यह जानने के लिये समय मिला कि उसे किन विभागों में सुधार करना है. रणजी ट्राफी में उसके प्रदर्शन (सौराष्ट्र की तरफ से 30 से अधिक विकेट) से भी उसका काफी आत्मविश्वास बढ़ा .’ उन्होंने कहा, ‘इसके साथ ही जडेजा हमारा ‘बैंकर’ गेंदबाज है. आप किसी भी प्रारूप में खेलो चाहे वह टेस्ट हो या वनडे. वह अपने फायदे के लिये अपने मजबूत पक्षों का उपयोग करना जानता है.’ जडेजा ने जहां अपने खेल का आकलन किया वहीं कोच ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार को ‘गेंद अधिक स्विंग कराने की जरूरत’ है हालांकि उन्हें खुशी है कि वह पहले की तुलना में अधिक तेजी से गेंद कर रहे हैं.

अरुण ने रणजी ट्राफी खेलने के लिए भेजे गए उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज के बारे में कहा, ‘भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो वह 140 किमी से अधिक की रफ्तार से गेंद कर सकता है और उसे स्विंग भी करा सकता है. भुवी का मजबूत पक्ष उसकी स्विंग है. उसने अपनी तेजी कुछ बढ़ायी है लेकिन उसे लगातार अधिक स्विंग करने की जरूरत है और लगातार काम करने से वह इसमें सफल भी हो जाएगा.’ कई वर्षों तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़े रहे अरुण का मानना है कि देश में तेज गेंदबाजों का अच्छा रिजर्व पूल है लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है.

हमारे पास गेंदबाजों का अच्छा पूल

उन्होंने कहा, ‘अभी किसी के नाम का जिक्र करना अनुचित होगा लेकिन हमारे पास गेंदबाजों का अच्छा पूल है. हमें उनकी क्षमता के अनुसार उन्हें गाइड करने की जरूरत है.’ इशांत के एक्शन में बदलाव के बाद सुधार के बारे में अरुण ने कहा कि असल में दिल्ली का यह तेज गेंदबाज अब सही कोण से गेंदबाजी कर रहा है जिससे उसे सफलता मिल रही है. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो उनके एक्शन में बहुत खास बदलाव नहीं किया गया . हमने उन्हें उनके गेंद करने के कोण से अवगत कराया और बताया कि कौन से कोण से गेंद करने पर उन्हें सफलता मिल सकती है. एक बार यह जानने के बाद वे अपने कौशल का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं.’

इस पूर्व भारतीय मध्यम गति के गेंदबाज से पूछा गया कि क्या टर्निंग विकेट तैयार करने से भारत में तेज गेंदबाजों के विकास में बाधा उत्पन्न होगी, उन्होंने कहा, ‘मैं इससे सहमत नहीं हूं. हमारे पास भारत में अच्छे तेज गेंदबाज हैं. हमारे पास अभी चार ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 140 किमी से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. हम ऐसे विकेटों पर खेलना पसंद करते हैं जो हमारी टीम की रणनीतियों के अनुकूल हों. यह (चिन्नास्वामी) स्पिनरों का मददगार विकेट नहीं है बल्कि यह अच्छा विकेट है.’ मैच में एक दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के बारे में अरुण ने कहा, ‘अभी इस टेस्ट मैच में काफी समय बचा है. हम बल्लेबाजी में सत्र दर सत्र पर ध्यान देंगे. हम अच्छा स्कोर खड़ा करके अपना पलड़ा भारी करना चाहेंगे.’

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement