scorecardresearch
 

रविंद्र जडेजा ने रीवाबा संग लिए सात फेरे, कल जाएंगे अपने गांव

रविंद्र जडेजा रविवार को रीवाबा सोलंकी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जडेजा शादी के वेन्यू सीजंस होटल के लिए रवाना हो चुके हैं. दोनों कुछ ही देर में शादी के सात फेरे लेंगे. इससे पहले उन्होंने घोड़ी पर चढ़कर फुलेकू रस्म निभाई, जिसमें दूल्हा अपने घर से निकलकर इलाके का चक्कर लगाता है.

Advertisement
X
5 फरवरी को जडेजा और रीवाबा की हुई थी सगाई
5 फरवरी को जडेजा और रीवाबा की हुई थी सगाई

Advertisement

रविंद्र जडेजा रविवार को राजकोट की रीवाबा सोलंकी के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने सीजंस होटल सात फेरे लिए और रीवाबा कुछ ही देर में विदा होंगी. इससे पहले उन्होंने घोड़ी पर चढ़कर फुलेकू रस्म निभाई, जिसमें दूल्हा अपने घर से निकलकर इलाके का चक्कर लगाता है.

जडेजा उसी ऑडी कार में घर से रवाना हुए हैं, जो रीवाबा के पिता ने उन्हें तोहफे में दी है. सफेद रंग की ऑडी को फूलों से सजाया गया है, जिसमें रीवाबा विदा होकर आएंगी.

पिछले दो दिनों से जडेजा की शादी की रस्में चल रही हैं. जडेजा ने गुजरात में राजकोट की रहने वाली रीवाबा सोलंकी से 5 फरवरी को सगाई की थी. रीवाबा पेशे से इंजीनियर हैं .

शादी के अगले दिन दुल्हन संग गांव जाएंगे जडेजा
जडेजा और रीवाबा की शादी रविवार को राजकोट के सीजंस होटल में होगी. दोनों की शादी राजपूत परंपरा के मुताबिक होगी. शादी के अगले दिन जडेजा पत्नी को लेकर अपने गांव हाडाटोडा जाएंगे.

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात लॉयन्स के लिए खेल रहे जडेजा अपनी शादी के चलते शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाए. यह भी तय नहीं है कि वह 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं.

Advertisement
Advertisement