टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर इसी महीने टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी होगी. टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं. इसी बीच मीडिया में खबरें आने लगी थीं कि जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्हें दौरे के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया है.
दरअसल, रवींद्र जडेजा हाथ की चोट के कारण बाहर हैं. ऐसे में बिना किसी स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर के टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर जा रही है. इस पर कोहली ने कहा कि उन्हें अनुभवी जडेजा की कमी खलेगी, लेकिन यह मैच का निर्णायक हाल जैसा नहीं होगा.
जडेजा ने संन्यास की खबरों को अफवाह बताया
वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी तुरंत ट्वीट कर संन्यास की खबरों को अफवाह बता दिया. उन्होंने कहा कि बहुत लंबा सफर बाकी है. जडेजा ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने कहा कि नकली दोस्त अफवाहों पर विश्वास कर लेंगे, जबकि सच्चे दोस्त को आप पर ही विश्वास होगा.
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 15, 2021
Long way to go💪🏻💪🏻 pic.twitter.com/tE9EdFI7oh
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 15, 2021
'हमारे पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है'
उन्होंने कहा, ‘जडेजा निश्चित रूप से हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. वह खेल के तीनों डिपार्टमेंट में योगदान करते हैं, जो काफी महत्वपूर्ण है- विशेषकर विदेशी परिस्थितियों में. उनकी निश्चित रूप से कमी खलेगी. लेकिन हमारी टीम में मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 उतारने के लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं, जिससे हम टेस्ट मैच जीतने की स्थिति में पहुंच सकते हैं.
कोहली ने कहा कि हमने ऐसी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ बनाई है, जहां लोग आकर मौके का पूरा फायदा उठाते हैं और टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाते हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस सीरीज में उनका नहीं होना निर्णायक हो सकता है.’